स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज की शुरुआत हो गई है और सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में शुरू हो चुका है, जहां पहले दिन का खेल खत्म भी हो गया है पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर पहली पारी में 263 रन बना लिए हैं।
पहली पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी
पहले दिन का खेल जैसा ही शुरू हुआ इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन के खेल में 3 विकेट खोकर 263 रन बना लिए हैं, दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान जो रूट 128 रन बनाकर नाबाद रहे, पारी में 14 चौके और 1 सिक्सर लगा चुके हैं, इंग्लैंड की पारी की शुरुआत करने रोरी बर्न और सिबली उतरे दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद रोरी बर्न्स को आर अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया रोरी बर्न्स ने 33 रन बनाए 7 गेंद का सामना किया लेकिन एक छोर से सिबली टिके हुए थे, सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे.
हालांकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डॉन लॉरेंस अपना खाता भी नहीं खोल सके, और जसप्रीत बुमराह ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया लेकिन दूसरे छोर से सिबली टिक चुके थे, और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, और फिर उन्होंने जो रूट के साथ मिलकर एक अच्छी साझेदारी की इंग्लैंड के 2 विकेट गिर चुके थे लेकिन तीसरा विकेट 263 रन के स्कोर पर गिरा, सिबली 87 रन बनाकर आउट हुए पारी में 12 चौके लगाए, दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान जो रूट अभी भी शतक लगाकर नाबाद हैं।
इंडियन गेंदबाजों का प्रदर्शन
बात इंडियन गेंदबाजों की करें तो इंडियन गेंदबाजों में पहले टेस्ट मैच के लिए इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, शहबाज नदीम, वाशिंगटन सुंदर सभी गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी आजमाई लेकिन कोई भी गेंदबाज जो रूट को रोकने में नाकाम साबित हुआ इशांत शर्मा ने 15 ओवर फेंके 27 रन खर्च किए 3 मेडन ओवर डाले लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके जसप्रीत बुमराह ने 18.3 ओवर किए दो मैडन ओवर डाले 40 रन खर्च किए दो विकेट निकाले, रविचंद्रन अश्विन ने 24 ओवर डाले, 68 रन खर्च किए और 1 विकेट निकाले।
शाहबाज नदीम ने 20 ओवर किया 3 मैडन जरूर डाले 69 रन खर्च किए लेकिन विकेट नहीं ले सके तो वहीं वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो उन्होंने 12 ओवर में 55 रन खर्च किए इनको भी कोई विकेट नहीं मिला।
दूसरे दिन की चुनौती
अब जब दूसरे दिन का खेल शुरू होगा तो सबकी नजर इंडियन गेंदबाजों पर टिकी होगी और इंग्लैंड के बल्लेबाजों की नजर जो रूट पर टिकी होगी क्या जो रूट 128 रन के स्कोर को और बड़ी पारी में बदल पाएंगे तो इंडियन गेंदबाज जल्द से जल्द इंग्लैंड की पहली पारी को समेटना चाहेंगे, अब देखना दिलचस्प होगा इंडियन गेंदबाज दूसरे दिन के खेल में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।