भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन महापात्र ने आज भारत-इंग्लैंड वनडे मैच का पहला टिकट खरीदा. यह एकदिवसीय मैच 9 फरवरी को कटक के बरबटी स्टेडियम में खेला जाएगा. ओडिशा क्रिकेट संघ (OCA) के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज लोचन महांति, सचिव संजय बेहेरा और अंगुल के विधायक प्रताप प्रधान ने मुख्यमंत्री मोहन महापात्र से मुलाकात की और उन्हें पहला टिकट सौंपा.
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच 9 फरवरी को कटक के बरबटी स्टेडियम में आयोजित होगा. ओडिशा मुख्यमंत्री मोहन महापात्र ने भारत-इंग्लैंड वनडे का पहला टिकट खरीदा और टिकटों की बिक्री जल्द ही शुरू होगी.