स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से है, टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी, जिस पर हर किसी की नजर रहने वाली है, क्योंकि ये सीरीज उस ऐतिहासिक जीत के बाद होने वाली है जो टीम इंडिया ने अपने युवा लड़ाकों के साथ ऑस्ट्रेलिया में जीती है।
ऐसे में अब टीम इंडिया के फैंस की नजर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज पर है, क्योंकि ये सीरीज भी शानदार होने वाली है क्योंकि इंग्लैंड की टीम भी इन दिनों अपने शानदार फॉर्म में चल रही है, जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड भी एक बैलेंसिंग और मजबूत टीम है। ऐसे में हर किसी को इंतजार है तो बस भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की।
भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैच की सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से है, दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से शुरू होगा, तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से शुरू होगा औऱ फिर चौथा टेस्ट मैच 4 मार्च से शुरू होगा।
और फिर उसके बाद टीम इंडिया 5 टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी और फिर 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। फिलहाल अभी सबकी नजर टेस्ट सीरीज पर टिकी है, और उसमें भी टीम इंडिया के प्रदर्शन पर टिकी है, भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सीरीज को लेकर अपना प्रेडिक्शन भी कर दिया है, गौतम गंभीर ने भविष्यवाणी की है कि भारत-इंग्लैंड सीरीज का रिजल्ट क्या रहने वाला है. गंभीर के मुताबिक सीरीज में टीम इंडिया क्लीन स्वीप नहीं कर पाएगी, गंभीर के मुताबिक सीरीज भारत 3-0 या 3-1 से सीरीज जीत सकता है. गंभीर ने साथ ही कहा है कि कोई भी टेस्ट ड्रा नहीं होगा, सभी मैचों का रिजल्ट आएगा, बशर्ते बरसात न हो।