स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच का आखिरी दिन है, और मुकाबला अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, टीम इंडिया अभी भी टारगेट से बहुत दूर है, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया अभी टारगेट से 406 रन पीछे है, और तीन बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। ऐसे में भारतीय टीम मुश्किल में फंसती नजर आ रही है।
दूसरी पारी में टीम इंडिया
दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कुछ खास शुरूआत नहीं की है, 58 रन पर ही तीन बड़े विकेट गिर चुके हैं, जिनमें शिखर धवन, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का विकेट है, शिखर धवन 1 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं पुजारा और कोहली तो अपना खाता भी नहीं खोल सके, लोकेश राहुल 46 और अजिंक्या रहाणे 10 रन बनाकर अभी नाबाद हैं।
युवाओं पर दारोमदार
भले ही मैच में आज आखिरी दिन है, लेकिन अगर इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार से बचना है तो फिर टीम के युवा बल्लेबाजों को अपने कौशल का प्रदर्शन करना होगा। लोकेश राहुल और अजिंक्या रहाणे तो अभी बल्लेबाजी कर ही रहे हैं, साथ ही रिषभ पंत, हनुमा विहारी को भी अपनी बल्लेबाजी का कौशल दिखाना होगा, और आज अगर इस इस मैच में ये दोनों ही बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर ले जाते हैं टीम को हार से बचा ले जाते हैं, तो ये दोनों ही बल्लेबाजों की बड़ी जीत तो होगी ही, साथ ही ये अपनी बल्लेबाजी का लोहा भी मनवा सकते हैं। हलांकि आज रविंन्द्र जडेजा से भी बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद होगी, क्योंकि पहली पारी में भी रविंन्द्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की थी, और अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
इंग्लैंड की दूसरी पारी
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की, मैच के चौथे दिन एलिस्टर कुक और जो रूट दोनों ही बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, और दोनों ही बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को एक बड़ी बढ़त दिलाई, हलांकि इनके आउट होते ही इंग्लैंड के विकेट जल्दी-जल्दी गिरने लगे थे, लेकिन तब तक रूट और कुक की पारी से इंग्लैंड की टीम एक बड़ी बढ़त हासिल कर चुकी थी, इसलिए इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 423 रन 8 विकेट पर घोषित कर दी, इंग्लैंड की ओर से एलिस्टर कुक ने 147 रन बनाए, और जो रूट ने 15 रन की पारी खेली।
दूसरी पारी में टीम इंडिया
दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों में हनुमा विहारी और रविंन्द्र जडेजा ने जहां 3-3 विकेट निकाले, तो वहीं मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले।
मैच अबतक
इंग्लैंड के लंदन में चल रहे इस मैच पर नजर डालें तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 332 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 292 रन पर सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 423 रन 8 विकेट पर घोषित की, तो वहीं टीम इंडिया के 3 विकेट गिर चुके हैं और अभी 58 रन ही हुए हैं।