स्पोर्ट्स डेस्क- ओमान के मस्कट में इन दिनों एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी चल रही है, भारत ने जबरदस्त आगाज किया है, और अपने पहले ही मैच में शानदार और बड़ी जीत दर्ज की है।

भारत ने ओमान को हराया

भारत का पहला मुकाबला ओमान के साथ था, जहां भारत ने ओमान को बड़ी ही आसानी से एक दो गोल नहीं बल्कि पूरे-पूरे 11 गोल से मात दी, इस मैच में ओमान की टीम एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई।

मैच में भारत की ओर से दिलप्रीत सिंह ने तीन गोल दागे, मैच के 41वें, 55वें और 57वें मिनट में गोलकर हैट्रिक पूरा किया, मैच के 17वें मिनट में ललित उपाध्याय ने गोल दागा, 21वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह, 22वें मिनट में नीलकांता शर्मा, 29वें मिनट में मंदीप सिंह, 37वें मिनट में गुरजंत सिंह, 49वें मिनट में आकाशदीप सिहं, वरुण सिंह, और चिंग्लेनसाना सिंह सभी ने 1-1 गोल किया।

अब पाकिस्तान से मुकाबला

अब टूर्नामेंट में भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होने जा रहा है, जहां भारतीय टीम अपने पहले ही मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज कर उत्साह से लबरेज है, मैच भारतीय समयानुसार रात 22.40 बजे से शुरू होगा, जिस पर सबकी नजर रहेगी, उम्मीद है कि इस मुकाबले में भी भारतीय टीम अपने इस शानदार लय को बरकरार रखेगी, और पाकिस्तान के खिलाफ भी बड़े गोल के अंतर से जीत दर्ज करेगी।