नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 33वां मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अफगानिस्तान को 66 रनों से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज कर ली है. भारत ने पहले खेलते हुए 210 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 7 विकेट पर 144 रन ही बना सकी.

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3, रविचंद्रन अश्विन ने और जडेजा व बुमराह ने एक-एक विकेट अपने नाम किए. टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम ने पिछली दो हार के बाद आज जबरदस्त वापसी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम को भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरुआती झटके दिए. जिससे पावर प्ले में अफगानिस्तान की टीम ने विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए. इस दौरान हजरतुल्लाह जजई (13) और मोहम्मद शहजादी (0) रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज एक चौके और दो छक्कों की मदद से 10 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए. चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने गुलाबदीन नायब तीन चौके मारकर 20 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद पांचवें और छठे नंबर पर आए नजीबुल्लाह जादरान और कप्तान मोहम्मद नबी ने मिलकर कुछ रन टीम के लिए जोड़े. जिससे टीम का स्कोर 11 ओवरों में 65 रन पर पहुंच गया. इस बीच जादरान एक छक्के की मदद से 13 गेंदों में 11 बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए. इस समय तक टीम ने 13 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए. इसके बाद करीम जनत और कप्तान नबी के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली.

दोनों ने मिलकर 38 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसके बाद कप्तान नबी दो चौके एक छक्के की मदद से 32 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए. साथ ही राशिद खान (0) भी जल्दी चलते बने. जनत तीन चौके और दो छक्के की मदद से 22 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए, जिसे टीम का स्कोर 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी.

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत जबरदस्त रही और उन्होंने अपने पावर प्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 53 रन बनाए. रोहित और राहुल ने धुआंधार तरीके से टीम के लिए रन जोड़े. भारत ने 10 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 85 रन बनाए. अफगानिस्तान के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए रोहित ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही टीम का स्कोर 11 ओवरों में 100 के पार पहुंच गया. वहीं राहुल ने भी तेज गति से रन बनाते हुए 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.

15वें ओवर में रोहित ने आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से 47 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हो गए. जल्द ही राहुल भी छह चौके और दो छक्कों की मदद से 48 गेंदों में 69 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. तीसरे और चौथे स्थान पर आए ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए बड़े-बड़े शॉर्ट लगाए. जिससे टीम का स्कोर 18 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 175 रन के पार पहुंच गया.

इसी के साथ पंत ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 13 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए. वहीं, आखिरी के ओवरों में पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चार चौके और दो छक्कों की मदद से 13 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए. दोनों ने मिलकर 21 गेंदों में 63 रनों की साझेदारी की. जिससे भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 210 रन पर पहुंच सका. वहीं अफगानिस्तान के गेंदबाज करीम जनत और गुलाबदीन नायब को एक-एक विकेट मिला.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus