India Forex Reserves. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार एक बार फिर 600 अरब डॉलर के पार पहुंचने में कामयाब रहा है. 14 जुलाई 2023 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 12.74 अरब डॉलर बढ़कर 609 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

आरबीआई ने आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी है. इससे पहले 7 जुलाई 2023 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 1.23 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी. 30 जून 2023 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.85 अरब डॉलर था.

शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 को आरबीआई ने विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा जारी किया. इन आंकड़ों के मुताबिक, 14 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 12.74 अरब डॉलर बढ़कर 609.022 अरब डॉलर पर पहुंच गया. आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा संपत्ति 11.198 अरब डॉलर के उछाल के साथ 540.16 अरब डॉलर पर आ गई है.

स्वर्ण भंडार में भी 1.13 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखी गई है. स्वर्ण भंडार 1137 करोड़ डॉलर के उछाल के साथ 45.19 अरब डॉलर पर आ गया है. एसडीआर 18.48 अरब डॉलर रहा है.

आरबीआई के मुताबिक, आईएमएफ के पास रिजर्व में 158 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. यह बढ़कर 5.17 अरब डॉलर हो गया है. भारत की विदेशी मुद्रा का अब तक का उच्चतम स्तर अक्टूबर 2021 में देखा गया जब विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया.

लेकिन अक्टूबर 2021 के बाद, खासकर यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद, कमोडिटी की कीमतों में तेजी से वृद्धि के कारण, डॉलर भंडार में कमी आई क्योंकि भारत को उच्च कीमत पर कच्चे तेल का आयात करना पड़ा.

वहीं, रुपये में कमजोरी थामने के लिए आरबीआई को डॉलर बेचने पड़े. शुक्रवार के कारोबार में एक डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की मजबूती देखने को मिली है. डॉलर के मुकाबले रुपया 81.95 पर बंद हुआ था, जो पहले दिन 81.99 पर बंद हुआ था.