India-France Defense Deal: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस (PM Modi France Visit) के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। पेरिस पहुंचने पर पीएम मोदी का फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) ने एलिसी (Elysee) पैलेस में डिनर में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रपति मैक्रॉन ने अपने दोस्त प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाकर स्वागत किया। पीएम मोदी AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे। साथ ही भारत-फ्रांस के के रिश्ते को नया आयाम देने के लिए द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। इससे इतर फ्रेंच राष्ट्रपति मैक्रों पीएम मोदी के साथ भारत के पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट सिस्टम (Pinaka multi barrel rocket launcher) को लेकर भी डील कर सकते हैं। ऐसा पहली बार होगा, जब भारत का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता देश उससे ही हथियार खरीदेगा।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
बता दें कि भारत दुनिया का सबसे ज्यादा हथियार खरीदने वाला देश है। हालांकि मेक इन इंडिया के तहत उसने अपने हथियारों के उत्पादन पर भी बढ़ावा दिया है। इतना ही नहीं भारत अपने रक्षा निर्यात को लगातार बढ़ा भी रहा है। वियतनाम, फिलिपींस के बाद इंडोनेशिया भी भारत के साथ रक्षा डील करना चाहता है। इस बीच फ्रांस ने भी भारत के पिनाका रॉकेट सिस्टम में दिलचस्पी दिखाई है।
भारत के डीआरडीओ में मिसाइलों और रणनीतिक प्रणालियों के महानिदेशक उम्मालनेनी राजा बाबू ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि फ्रांस पिनाका के लिए सक्रिय रूप से बातचीत कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई डील नहीं हुई है, लेकिन बातचीत जारी है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि करीब तीन महीने पहले फ्रांस से आए एक डेलीगेशन को पिनाका रॉकेट सिस्टम दिखाया गया था, जोकि उन्हें पसंद आया था।
पिनाका रॉकेट सिस्टम की खासियत
पिनाका का नाम भगवान शिव के धनुष ‘पिनाक’ के नाम पर रखा गया है. पिनाका रॉकेट सिस्टम डीआरडीओ द्वारा विकसित किया गया है। यह 44 सेकेंड में 12 रॉकेट लॉन्च करता है यानी करीब 4 सेकेंड में एक रॉकेट छूटता है। दुश्मन के ठिकाने को नेस्तनाबूद करने के लिए ये सबसे बेहतरीन हथियार है। इसकी रेंज 7 किमी के नजदीकी टारगेट से लेकर 90 किमी दूर बैठे दुश्मन को खत्म करने की है। इसकी रेंज को 120 से बढ़ाकर 300 किमी तक करने की योजना पर DRDO काम कर रहा है। पिनाका के सटीक हमला करने की क्षमता की वजह से बड़े-बड़े देश इसे सबसे एडवांस्ड आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम में शामिल करते हैं।
कितनी है पिनाका रॉकेट की स्पीड
इतना ही नहीं इस लॉन्चर से छोड़े जाने वाले पिनाका रॉकेट के ऊपर हाई एक्सप्लोसिव फ्रैगमेंटेशन (HMX), क्लस्टर बम, एंटी-पर्सनल, एंटी-टैंक और बारूदी सुरंग उड़ाने वाले हथियार लगाए जा सकते हैं। इसके अलावा ये रॉकेट 100 किलो तक के हथियार उठाने में भी सक्षम हैं। पिनाका रॉकेट की स्पीड 5757.70 किमी/घंटा है यानी इससे दागा गया रॉकेट एक सेकेंड में 1.61 किमी की स्पीड से हमला करता है।
आप और अरविंद केजरीवाल की हार पर भावुक हुए अन्ना हजारे, रोते हुए कहा- ‘बहुत प्यार दिया था, लेकिन उसने…’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक