इंदौर। आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय मैच में भारत ने जीत के लिए 400 रन का विशाल लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 399 रन बनाए. आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिवसीय मैच में यह भारत का उच्चतम स्कोर है.

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. आस्ट्रेलिया के फैसले को गलत करार देते हुए एक के बाद एक भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए. भारत के लिए शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 104 रन, श्रेयस अय्यर ने 90 गेंदों में 105 रन और कप्तान केएल राहुल ने 38 गेंदों में 52 रन की पारी खेली.

मैच में सूर्यकुमार यादव का तूफान देखने को मिला, जिन्होंने 37 गेंदों में छह चौके और छह छक्के की मदद से 72 रन की नाबाद पारी खेली. रविंद्र जडेजा और सूर्य कुमार यादव की जोड़ी ने आखिरी पांच ओवर में भारत ने 54 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरन ग्रीन ने दो विकेट लिए. वहीं जोश हेजलवुड, शॉन एबॉट और एडम जैम्पा को एक-एक विकेट मिला.