India GDP Growth: भारत रुकने वाला नहीं है, चाहे अमेरिकी राष्ट्रपति कितने ही टैरिफ बम (Trump Tariff Bomb) क्यों न फोड़ लें. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF ने एक बार फिर भारत की मजबूती को माना है और अपनी ताजा आउटलुक रिपोर्ट में देश की जीडीपी ग्रोथ (India GDP Growth) का अनुमान बढ़ा दिया है. IMF ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 70 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 7.3 प्रतिशत कर दिया है.

Also Read This: ‘दूसरों के बजाय अपने पार्षदों का ध्यान रखना चाहिए’, एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज

India GDP Growth
India GDP Growth

तीसरी तिमाही के नतीजों से बढ़ा भरोसा

भारत की तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ की रफ्तार को देखते हुए IMF ने एक बार फिर भारत पर भरोसा जताया है और अपने पहले के अनुमान में संशोधन किया है. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान अब 0.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7.3 प्रतिशत कर दिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि तीसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे आए हैं और चौथी तिमाही में भी मजबूत रफ्तार देखने को मिल रही है. हालांकि साइक्लिकल और अस्थायी कारणों के कमजोर होने पर 2026 और 2027 में ग्रोथ रेट 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

Also Read This: Malegaon Municipal Corporations: मालेगांव मेयर पद के लिए ISLAM पार्टी ने इस दल से मांगा समर्थन, चर्चा जारी, 84 सीटो वाले नगर निगम में इस्लाम पार्टी ने जीती है सबसे ज्यादा 35 सीट

सबसे तेज रहेगी भारतीय अर्थव्यवस्था

भारत की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान में हुई यह बढ़ोतरी इस बात की ओर इशारा करती है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं (India Fastest Growing Economies in World) में शीर्ष पर बना रहेगा. चीन के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में जीडीपी ग्रोथ (China GDP Growth) का अनुमान 5 प्रतिशत लगाया गया है, जबकि 2026 में यह 4.5 प्रतिशत और 2027 में 4 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

Also Read This: AAP का मिशन गुजरातः आप पार्टी का दावा- अगले चुनाव में BJP से सीधी टक्कर, वोट शेयर 24.8 प्रतिशत पहुंचा

विश्व बैंक ने भी बढ़ाया अनुमान

IMF से पहले विश्व बैंक ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताते हुए भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया था. इससे पहले जून 2025 में यह अनुमान 6.3 प्रतिशत लगाया गया था. विश्व बैंक ने 90 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करते हुए कहा कि अमेरिकी टैरिफ का असर भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था पर बेहद सीमित रहेगा.

Also Read This: पुराने लोगों को रिटायर होकर नई पीढ़ी को कमान सौंपनी चाहिए.. नागपुर में बोले गडकरी, कहा- वे जिम्मेदारी संभाल ले तो पुरानी पीढ़ी दूसरा काम करे

Deloitte ने भी जताया भरोसा

IMF और विश्व बैंक के अलावा Deloitte ने भी वित्त वर्ष 2026 में भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट 7.5 प्रतिशत से 7.8 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान जताया है. एजेंसी के अनुसार, मजबूत घरेलू मांग और सर्विस सेक्टर में तेजी के चलते देश की आर्थिक रफ्तार बनी रहेगी. हाल ही में आई Deloitte India की रिपोर्ट में कहा गया कि ग्लोबल ट्रेड टेंशन, ट्रंप टैरिफ, विकसित अर्थव्यवस्थाओं में नीतिगत बदलाव और अस्थिर कैश फ्लो जैसी चुनौतियों के बावजूद वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में भारत नॉमिनल GDP में करीब 8 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ मजबूत आर्थिक प्रदर्शन करता रहेगा.

Also Read This: जम्मू-कश्मीर में घायल 8 जवानों में से एक शहीद: रविवार से किश्तवाड़ में 3 आतंकी छिपे, ड्रोन-स्निफर डॉग्स के साथ दूसरे दिन सर्चिंग जारी