India GDP Growth Rate: India GDP Growth Rate: वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.2% से 6.3% के बीच रह सकती है. यह अनुमान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के विशेषज्ञों ने लगाया है. एसबीआई की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है.

यह ग्रोथ मांग में बढ़ोतरी, पूंजीगत व्यय, कृषि, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में तेजी के कारण है. इससे पहले जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ 8.6% रही थी. भारत सरकार 28 फरवरी को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के आंकड़े जारी करेगी.

Also Read This: Reliance Jio का नया धमाका: स्मार्ट TV के लिए लॉन्च हुआ JioTele OS, जानें क्या है खास…

जुलाई से सितंबर के बीच जीडीपी ग्रोथ गिरकर 5.4% पर आ गई (India GDP Growth Rate)

वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ गिरकर 5.4% पर आ गई. यह सात तिमाहियों में सबसे धीमी ग्रोथ रही. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के खराब प्रदर्शन के कारण जीडीपी ग्रोथ धीमी रही. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने 29 नवंबर को यह आंकड़े जारी किए.

इससे पहले 2023 की तीसरी तिमाही में ग्रोथ 4.3% थी. वहीं, एक साल पहले इसी तिमाही (Q2FY24) में यह 8.1% थी. पिछली तिमाही यानी Q1FY25 में यह 6.7% थी. जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत का GVA 5.6% की दर से बढ़ा. एक साल पहले इसी तिमाही में GVA ग्रोथ 7.7% थी. वहीं, पिछली तिमाही में GVA ग्रोथ 6.8% थी.

Also Read This: Uber का नया फैसला: अब ऑटो-रिक्शा ड्राइवरों से कोई कमीशन नहीं लेगा प्लेटफॉर्म…

IMF ने FY25 के लिए 7% ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया है (India GDP Growth Rate)

इससे पहले, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF ने वित्त वर्ष 2024-25 में GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान लगाया था. वहीं, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए GDP अनुमान को भी 6.5% पर बरकरार रखा था. 9 अक्टूबर को RBI ने FY25 के लिए भारत की GDP ग्रोथ 7.2% रहने का अनुमान लगाया था.

अगस्त में विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6.6% से बढ़ाकर 7% कर दिया था. तब विश्व बैंक ने कहा था कि पिछले वित्त वर्ष 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था 8.2% की दर से बढ़ी थी, जो सबसे तेज थी.

Also Read This: Smart Pension Scheme: LIC ने लॉन्च की एकल प्रीमियम वाली योजना, जानिए इस स्कीम के फायदे…

भारत अभी भी प्रमुख देशों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है (India GDP Growth Rate)

धीमी जीडीपी वृद्धि के बावजूद, भारत अभी भी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है. इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में चीन की जीडीपी वृद्धि 4.6% रही. वहीं, जापान की जीडीपी 0.9% की दर से बढ़ी है.

जीडीपी क्या है? (India GDP Growth Rate)

जीडीपी अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य को ट्रैक करने के लिए उपयोग किए जाने वाले सबसे आम संकेतकों में से एक है. जीडीपी एक विशिष्ट समय अवधि में किसी देश के भीतर उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य का प्रतिनिधित्व करता है. इसमें विदेशी कंपनियां भी शामिल हैं जो देश की सीमाओं के भीतर रहकर उत्पादन करती हैं.

Also Read This: HP Telecom India IPO: कल खुलगा आईपीओ, निवेश से पहले जान लें प्राइस बैंड, GMP समेत कई महत्वपूर्ण बातें…