उज्जैन. India general election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चौथे चरण (Lok Sabha Election 4th Phase Voting) की वोटिंग 13 मई को शुरू हो गई है. सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदान किया जाएगा. चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान किया जाएगा, जिसमें मध्य प्रदेश (MP 4th Phase Lok Sabha Election) की 08 सीटें शामिल है. इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने मतदान किया.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा के मतदाता है. मोहन यादव (CM Mohan Yadav voted) ने मतदान केंद्र नरुमल गगनदास जेठवानी सिंधी धर्मशाला, फ्री गंज, बूथ नंबर 60 पर मतदान किया. मतदान से पहले उन्होंने भगवान हनुमान के दर्शन किए. घर से निकलने से पहले उन्होंने पिता का भी आशीर्वाद लिया.
मतदान के बाद सीएम मोहन यादव ने मतदान के बाद मीडिया से कहा कि देश को मजबूत करने के लिए मतदान करना जरूरी है. इस दौरान वे कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नकारात्मकता की सीमा पार कर दी. नोटा को प्रत्याशी बनाकर प्रचार करना गलत. उन्होंने कहा कि भगवान राम का अपमान करना कांग्रेस की परंपरा है. कांग्रेस ने पाकिस्तान की इज्जत की, इसलिए उसने हम पर दो-दो बार आक्रमण किए.
बाबा महाकाल की नगरी में लोगों में उत्साह है: CM मोहन
डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रसन्नता है बाबा महाकाल की नगरी में लोगों में उत्साह है. गवान के दर्शन करने के बाद वोट डालने आए. जीत का एक नया रिकॉर्ड बनेगा. मध्य प्रदेश में साड़ी की सारी चीजों पर बीजेपी जीतेगी. इंदौर में कांग्रेस की यह नकारात्मकता है. कांग्रेस नोटा का प्रचार कर रही है. नोटा कभी प्रत्याशी नहीं हो सकता है. यह कांग्रेस के नकारात्मकता है सारी सीमाओं को तोड़ा है ऐसी कोई भी प्रचारित नहीं करता नोटा को.
कांग्रेस पर बोला हमला
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ तनातनी है और एक तरफ सनातनी हैं. कल महाराष्ट्र के चीफ ने जो बयान दिया है ऐसे बयान का मतलब क्या है ..गंदी मानसिकता है. नेहरू जी ने सोमनाथ मंदिर के दर्शन नहीं किए थे राहुल ने राम मंदिर के दर्शन नहीं किया. कांग्रेस की मानसिकता है कि वह अपने देश से ज्यादा विरोधी देश पर भरोसा करते हैं.
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने किया मतदान
वहीं डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने भी मतदान करने पहुंचे. उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर में सपत्नीक वोटिंग किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि लोगों में लोकतंत्र के प्रति बहुत उत्साह है… ज्यादा से ज्यादा मतदान होगा. बेटे और पत्नी के साथ मैंने भी सुबह-सुबह वोट किया है. देश की जनता पर भरोसा है कि अबकी बार 400 पार.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक