स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला गया जहां टीम इंडिया ने कमाल  का खेल दिखाया, पहले टीम के बल्लेबाजों ने धुआंधार पारियां खेलीं और फिर गेंदबाजों ने कमाल दिखाया, जिसके बदौलत टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीम पर एक बड़ी जीत दर्ज की.

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 388 रन का टारगेट सेट किया था जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 280 रन पर ही ढेर हो गई. और टीम इंडिया ने 107 रन से बड़ी जीत दर्ज की.

टीम इंडिया की बड़ी जीत

सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम एक बार फिर से टॉस हार गई और पहले बल्लेबाजी करना पड़ा, पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ रन बरसाए, पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित शर्मा और लोकेश राहुल दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार शतकीय पारियां खेलीं, जिसके बदौलत टीम इंडिया को एक बड़ी और मजबूत शुरुआत मिली, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ने 138 गेंद में 159 रन की पारी खेली जिसमें 17 चौके और 5 सिक्सर उड़ाए, लोकेश राहुल ने 104 गेंद में 102 रन बनाए जिसमें 8 चौका और 3 सिक्सर लगाए, इसके अलावा विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल सके, श्रेयस अय्यर ने 32 गेंद में 53 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में अय्यर ने चौका तो 3 ही लगाया लेकिन  सिक्सर 4 उड़ाए, रिषभ पंत ने छोटी ही सही लेकिन टीम के लिए किफायती और तूफानी पारी खेली, रिषभ पंत ने महज 16 गेंद में ही 39 रन ठोक गिए जिसमें 3 चौका और 4 सिक्सर उड़ाए, केदार जाधव 10 गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद रहे. और इस तरह से टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 387 रन बनाए.

इंडियन गेंदबाजों का भी जलवा

टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी के बाद इस मैच में टीम के गेंदबाजों ने भी कमाल किया, कुलदीप यादव ने जहां हैट्रिक लेकर मैदान में सनसनी मचा दी, तो वहीं टीम के तेज गेंदबाजों ने भी बेहतर गेंदबाजी की, और वेस्टइंडीज की टीम को 43.3 ओवर में महज 280 रन पर ही ढेर कर दिया. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों में होप ने जहां 78 और पूरन ने 75 रन की पारी खेली.

टीम इंडिया के गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने हैट्रिक लिया और मैच में 3 विकेट ही हासिल किए, मोहम्मद शमी ने भी 3 विकेट निकाले, 2 विकेट रविंन्द्र जडेजा ने हासिल किए और एक विकेट शर्दुल ठाकुर को मिला. और इस तरह से टीम इंडिया ने 107 रन से बड़ी जीत दर्ज की.

सीरीज 1-1 से बराबरी पर

टीम इंडिया की इस जीत के साथ ही 3 मैच की वनडे सीरीज और रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है सीरीज का तीसरा वनडे मैच अब फाइनल मैच की तरह हो गया है क्योंकि इस मैच में जो भी टीम जीतेगी, वो सीरीज में चैंपियन बनेगी.