सुप्रिया पांडेय, रायपुर. राजधानी में “भारत गोल्फ महोत्सव” का भव्य आगाज हुआ, गोल्फ फेडरेशन द्वारा आयोजित इस महोत्सव में न्यूज 24 MP CG, लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन भी शामिल हुए, वे ऑर्गेनाइजिंग और वेलकम कमेटी के सदस्य हैं. उनकी उपस्थिति से आयोजन को मजबूती मिली है और युवाओं को खेल और समाज सेवा से जुड़ने की प्रेरणा मिल रही है. इस आयोजन में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा भी शिरकत करेंगे. देर शाम तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में आर्मी बैंड भी अपनी प्रस्तुति देगी.

इस कार्यक्रम का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर किया गया. स्वामी विवेकानंद जयंती यानी 12 जनवरी 2026 को इस महोत्सव का समापन होगा. खेल के साथ स्वास्थ्य, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना इसका मुख्य उद्देश्य है. रायपुर के Fairway Golf & Lake Resort में आयोजित इस महोत्सव में देशभर से खिलाड़ी और युवा भाग ले रहे हैं.

महोत्सव के तहत “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत प्लांटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 5,000 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है. स्कूली बच्चे भी इस अभियान में उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं. महोत्सव के दौरान रक्तदान शिविर, नशे से दूर रहने की सलाह, रैगिंग न करने की शपथ और फिटनेस को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. युवाओं को स्वस्थ जीवन, मानसिक संतुलन और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना इसका उद्देश्य है.

गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक आर्यवीर आर्य ने बताया कि इस आयोजन में पूर्व सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे सहित देशभर के पूर्व सैनिक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. अभिनेता रणदीप हुडा अपनी उपस्थिति से युवाओं को प्रेरित करेंगे. इस महोत्सव की सबसे खास बात है कि इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बच्चों को खेल का मंच मिलेगा, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अपने हुनर को निखार सकेंगे. “100 इवेंट्स, 100 नए अवसर” की थीम के साथ यह महोत्सव खेल, स्वास्थ्य और समाज को जोड़ने का अनूठा प्रयास है.

बता दें कि ना सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि देश,विदेश के खिलाड़ी इस आयोजन में भागीदारी निभा रहे हैं प्रदेश में जापान और कोरिया के खिलाड़ी भी शिरकत कर रहे हैं.