स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच जारी है, मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है। जहां श्रीलंका ने टीम इंडिया के सामने 143 रन का टारगेट रखा है.
भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जहां श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन बनाए.
श्रीलंका की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, श्रीलंका के बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन कुशल परेरा ने बनाए, जिन्होंने 28 गेंद में 34 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का भी स्कोर नहीं पार नहीं कर सका.
इंडियन गेंदबाजों का प्रदर्शन
टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करें तो टीम इंडिया के गेंदबाजों में फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने जहां 4 ओवर में 38 रन खर्च करके 2 विकेट अपने नाम किए, युवा मीडियम पेसर नवदीप सैनी ने शानदार गेंदबाजी की, 4 ओवर में महज 18 रन खर्च किए और 2 विकेट अपने नाम किए, वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 29 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किया.
अपने आखिरी ओवर में मीडियम पेसर शर्दुल ठाकुर ने भी कमाल दिखाया, शर्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 23 रन खर्च किए और 3 विकेट अपने नाम किए.
लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 32 रन खर्च किए और 1 विकेट अपने नाम किया। हलांकि आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह ने भी जमकर रन लुटाए.