नई दिल्ली। भारत ने बांग्लादेश को सोमवार को 10 ब्राड गेज लोको इंजन सौंपे। इन इंजनों को भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर और रेलवे मंत्री पीयुष गोयल ने वर्चुअल फ्लैग ऑफ किया, जिन्हें बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन और रेलवे मंत्री नरुल इस्लाम सुजान ने रिसीव किया.
यात्री के साथ–साथ माल परिवहन में कारगर इन लोको इंजन की अधिकतम रफ्तार 120 मील प्रति घंटा है, जिसमें बांग्लादेश के नियमों के मुताबिक ऊंचाई में कम लाई गई है. इस अवसर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि (कोरोना) महामारी ने हमें सप्लाई चेन लॉजिस्टिक्स को बरकरार रखने के लिए नई तरीके से सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. समय पर उठाए गए कदम की बदौलत दोनों देशों का व्यापारिक समुदाय रेलवे के माल परिवहन की सुविधा का लाभ उठाने लगा है. रेल के जरिए होने वाले परिवहन से जरूरी सामानों की आपूर्ति बिना किसी बाधा के संपन्न हो, खासतौर से रमजान के महीने में.
बांग्लादेश के विदेश मंत्री मोमेन ने कहा कि हम ‘कनेक्टिविटी ही प्रोडक्टिविटी है‘ पर भरोसा करते हैं. हमारी दूरदृष्टि वाली प्रधानमंत्री शेख हसीना पड़ोसी देशों के साथ संपर्क को बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं. सदृढ़ रेलवे नेटवर्क आर्थिक विकास के साथ–साथ सम विकास और राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने में एक बड़ा कारक है.