नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना के जारी कहर के बीच भारत के पास इस लाइलाज बीमारी के तीसरे चरण में प्रवेश करने के बचने के लिए महज 30 दिन ही शेष है. इस अवधि में अगर असरदार काम नहीं किया गया तो भारत का भी हाल चीन और इटली की श्रेणी में आने में देर नहीं लगेगी.
जानकारों के मुताबिक, भारत वर्तमान में कोरोना के दूसरे स्टेज में बरकरार है, इसमें कोरोना से प्रभावित विदेश से आने वाले लोगों और इन लोगों के संपर्क में आने वालों में ही संक्रमण बरकरार है. अगर इस स्तर पर संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो भारत को तीसरे स्टेज में पहुंचते देर नहीं लगेगी. तीसरे स्टेज में कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ते हुए समुदाय पर नजर आने लगेगा. वहीं चौथे स्टेज में कोरोना महामारी का रूप ले लेगा, जैसा कि चीन और इटली में देखने को मिल रहा है, जहां इस महामारी का कोई अंत नजर नहीं आ रहा है.
जानकार बताते हैं कि स्टेज दो तक सीमित रहने के लिए स्वास्थ्य महकमें को मुस्तैद होना पड़ेगा, जिसमें कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए अलग रखने के अलावा कोरोना प्रभावितों के संपर्क में रहने वालों की पड़ताल, और उनमें लक्षण नजर आने पर उन्हें भी 14 दिन के लिए अलग रखकर इलाज करना शामिल है. इसके अलावा बड़े आयोजनों पर रोक के अलावा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने और संक्रमण से लड़ने के लिए अस्पतालों में जरूरी बंदोबस्त करना शामिल है.