नई दिल्ली। साजिश रचने वाले पाकिस्तान पर भारत ने दरियादिली दिखाई है. पाकिस्तान बदतर आर्थिक स्थिति के कारण कोरोना वैक्सीन खरीदने में असमर्थ है. ऐसे में अब भारत मदद के लिए आगे आया है. पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा उत्पादित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड गावी (वैक्सीन और टीकाकरण के लिए वैश्विक गठबंधन) के जरिए पाकिस्तान पहुंचेगी.

पाक को कोरोना वैक्सीन की 1.6 करोड़ डोज मुफ्त में मिलेगी. इस वैक्सीन की मदद से पाकिस्तान अपनी 4.5 करोड़ आबादी के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करेगा.

इसे भी पढ़े- VIDEO: मैच हारकर भी जीत गया इंडिया! जब दर्शकों ने कहा फुल पैसा वसूल था मैच, आखिरी समय तक रहा रोमांच 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के सचिव आमिर अशरफ ख्वाजा ने लोक लेखा समिति को बताया कि पाकिस्तान को भारत में निर्मित कोरोना की वैक्सीन इसी महीने मिलेगी. इसके शेष डोज जून तक पाकिस्तान पहुंचेगी.

इसे भी पढ़े-बड़ी खबर : हरियाणा में बीजेपी सरकार पर संकट ! अविश्वास प्रस्ताव पर व्हिप जारी

भारत ने पड़ोसी देशों की मदद

भारत अब तक पाकिस्तान को छोड़कर अफगानिस्तान, मालदीव, नेपाल, भूटान और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों को भी वैक्सीन भेज चुका है और वहां भारतीय वैक्सीन की बदौलत टीकाकरण शुरू हो गया है.

क्या है गावी ?

ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीन्स एंड इम्यूनाइजेशन (Global Alliance for Vaccines and Immunisation-Gavi) 2000 में स्थापित की गई थी. इसके जरिए ही भारत निर्मित वैक्सीन पाकिस्तान भेजी जाएगी. अंतरराष्ट्रीय संस्था गावी का उद्देश्य दुनिया के गरीब देशों को ऐसी बीमारियों का टीका मुहैया कराना है, जिन्हें वैक्सीन के जरिए रोका जा सकता है. कोरोना से जंग में गरीब देशों की मदद के लिए इसी के तहत वैक्सीन पहुंचाई जा रही है.