दिल्ली। देश के किसी भी सरकारी विभाग चले जाइए आपको हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला मिलेगा। सरकारें कुछ भी दावे करें लेकिन देश में भ्रष्टाचार का बुरा हाल है । ये खुलासा ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल’ की हालिया रिपोर्ट में हुआ है।
हाल ये है कि हम भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम रहने के कारण बेहद निचली रैंकिंग पर 80वें रैंक पर हैं। ‘ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल’ हर साल दुनिया के तमाम देशों में भ्रष्टाचार की हालत और उसे रोकने को लेकर सरकारों द्वारा उठाए कदमों के आधार पर रैंकिंग जारी करती है। इस बार भी इसने 180 देशों की सूची जारी की, जिनमें भारत का नंबर 80वां रहा।
दुुुनिया के देशों में जहां सबसे कम भ्रष्टाचार होताा है। उन देशों में डेनमार्क शीर्ष पर है। न्यूजीलैंड उसके साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर है। इसके बाद फिनलैंड, सिंगापुर, स्वीडन, स्विट्जरलैंड और नॉर्वे का नंबर आता है। इस रैैंकिंंग मेें सोमालिया सबसे निचले पायदान याऩि 180वें नंबर पर है।