दिल्ली. भारत सरकार और देश के नेता भले ही कितने दावे करें लेकिन देश में भुखमरी की हालत है. इतना ही नहीं हम अपने पड़ोसियों से भी बुरी हालत में हैं.

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी बदतर हालत में है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2019 में भारत 117 देशों में 102वें स्थान पर है. ये देश के कई तबकों के लिए चिंता की बात है. सरकार के लिए भी ये रिपोर्ट सबक से कम नहीं है.

बेलारूस, यूक्रेन, तुर्की, क्यूबा और कुवैत सहित 17 देशों शीर्ष रैंक हासिल की है. इस रिपोर्ट ने भारत में भुखमरी के स्तर को गंभीर करार दिया गया है. 2018 में भारत 119 देशों में से 103 वें स्थान पर था. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में भूखे लोगों की बेहद भयावह स्थिति है.