दिल्ली. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को दो टूक कह दिया है कि उसके साथ तब तक बात नहीं होगी जब तक वो आतंक को पालता पोसता रहेगा.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से बात करने में समस्या नहीं है लेकिन उसे टेररिस्तान से बात करने में समस्या है. विदेशमंत्री ने यह बात न्यूयार्क में अयोजित कार्यक्रम में कही. जयशंकर ने कहा कि आतंक के बल पर बात करने वाले पाकिस्तान से बात करने में भारत को कोई दिलचस्पी नहीं है.
पाकिस्तान भारत के खिलाफ लगातार आतंकी साजिश रच रहा है और पांच अगस्त के बाद से कई बार भारत पाकिस्तान की सीमा पर सीजफायर का उलंघन कर चुका है. ऐसे में उससे कैसे बात की जा सकती है.