दिल्ली। कश्मीर घाटी से धारा 370 हटाने की आज पहली वर्षगांठ है। इस मौके पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और सीमा पर भीषण गोलीबारी की।
जम्मू-कश्मीर में स्थित नियंत्रण रेखा पर इस बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तान को भारतीय सेना ने करारा सबक सिखाया है। तत्तापानी क्षेत्र में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कम से कम 10 सैनिक मारे गए हैं जबकि कई के घायल होने की खबर है। सेना ने अपनी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां भी तबाह कर दी हैं।
दरअसल, एलओसी पर मंगलवार सुबह करीब सात बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के कृष्णा घाटी, मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए सेना की चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू की। उसने इन इलाकों में मोर्टार भी दागे। पाकिस्तानी सेना की हरकत का भारतीय सेना ने माकूल जवाब देते हुए ताबड़तोड़ गोलीबारी और बमबारी से दिया, जिसके चलते करीब दस पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई और कई घायल हो गए हैं। पाकिस्तान कश्मीर घाटी को अशांत करने की कोशिश में जुटा है।