India Lifted Ban On Pakistani YouTube Channels: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्तों के बीच जारी गरमाहत अब 2 महीने बाद कम होने लगा है। इसका असर पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल और पाक सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी देखने को मिला है। भारत ने कई Pakistani YouTube Channel पर से बैन हटा दिया है। इसके बाद कई पाक सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट भी भारत में अब विजिबल होने लगा है।

हरियाणा रोडवेज बस के आगे रईसजादे फॉर्च्यूनर चलाते हुए लहरा रहे थे पिस्टल; ड्राइवर ने हॉर्न दिया, नहीं साइड दिया तो उतरकर लगाया चांटे पर चांटा, देखें वीडियो

भारत सरकार की तरफ से बैन हटाने के बाद कुछ पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में दोबारा दिखने लगे हैं। युमना जैदी, अहद रजा मीर और दानिश तैमूर अब भारतीय इंस्टाग्राम यूजर्स को फिर से दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, हानिया आमिर, माहिरा खान और फवाद खान जैसे बड़े नाम वाले पाक एक्टर्स के एकाउंट भारत में अभी भी ब्लॉक है।

कोरोना वैक्सीन पर बड़ा खुलासाः ICMR और AIIMS की रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौतों का संबंध वैक्सीन…?

इंस्टाग्राम के साथ-साथ, पाकिस्तानी डेली ड्रामों के कई पॉपुलर यूट्यूब चैनल्स भी भारत में फिर से देखने को मिल रहे हैं। अब फैंस अपने पसंदीदा शो बिना किसी रुकावट के देख पा रहे हैं।

ट्रंप ने पीएम मोदी की पीठ में घोंपा खंजर! भारत पर 500% टैरिफ लगाएगा अमेरिका; डोनाल्ड ट्रंप सीनेट में नया बिल लाने की तयारी में जुटे, अब क्या करेंगे ‘Modi ji’

भारत में दोबारा दिखाई दे रहे टॉप चैनल्स:

  • Green TV Entertainment
  • ARY Digital HD
  • HUM TV
  • Har Pal Geo

पहलाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया

बता दें कि 26 अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने टागरेट किलिंग करते हुए 26 लोगों की हत्या कर दी थी। आतंकियों ने लोगों के धर्म पूछकर हत्या की थी। इस दौरान एक नेपाली सनेत 26 हिंदुओं की गोली मारकर आतंकवादियों ने नृशंस हत्या की थी। इसके बाद पूरे देश में आतंकियों और उसके पालनहार पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का उबाल आ गया था।

Japan Airlines: 10 मिनट में 26000 फीट नीचे गिरा जापान एयरलाइंस का बोइंग विमान, 191 यात्री भगवान को करने लगे याद और अपनों को लिखने लगे आखिरी मैसेज, देखें वीडियो

पहलगाम हमले के 15वें दिन भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पीओके और पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर 100 से ज्यादा आतंकियों को जहन्नूम की सैर पर भेज दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर उसके कई वायुसेना हवाई पट्टी को नुकसान पहुंचाया था। भारत के जवाबी हमले से डरकर पाकिस्तान ने सीज फायर का ऑफर दिया था।

नौकरी को लेकर GOOD NEWS: मोदी सरकार लाई ELI स्कीम, एक्सपर्ट ने बताया गेमचेंजर, जानें यह किस तरह आपको जॉब पाने में करेगी मदद

भारत ने की थी डिजिटल स्ट्राइक

भारत ने आतंकी हमले के बाद न सिर्फ सीमा कार्रवाई की थी, ब्लकि पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक भी की थी। इस दौरान भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया था। ये पाक सेलेब्स भारत के खिलाफ बोल रहे थे। इस दौरान कई फिल्म प्रोजेक्ट्स और ब्रांड डील्स भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ कैंसिल कर दी गईं थी।

शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m