नई दिल्ली। ब्रिटेन में आए कोरोना के नए स्ट्रेन का भारत ने सफलतापूर्वक कल्चर किया है, यह कहना है आईसीएमआर का। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके तहत कोशिकाओं को नियंत्रित परिस्थितियों के तहत उगाया जाता है और आमतौर पर उनके प्राकृतिक वातावरण के बाहर ऐसा किया जाता है। आईसीएमआर ने ट्वीट कर दावा किया है कि ब्रिटेन में पाये गये सार्स-कोवी-2 के नये प्रकार को अब तक किसी भी देश ने सफलतापूर्वक पृथक या कल्चर नहीं किया है।

आईसीएमआर का कहना है कि ब्रिटेन से लौटे लोगों से इसके नमून एकत्र किये गए थे और राष्ट्रीय विषाणु संस्थान में सफलतापूर्वक पृथक और कल्चर किया गया है।

आपको बता दें भारत में कोरोना के इस नए स्ट्रेन से अब तक 29 लोग संक्रमित पाए गए हैं।