Lok Sabha Election Result 2024. यूपी में इंडिया गठबंधन की जबरदस्त जीत पर सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोगों का अभार जताया है. उन्होंने इस विजय को पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों समेत सर्वसमाज की जीत बताया है.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर मतदाताओं के नाम अपने संदेश में कहा, “उत्तर प्रदेश के प्रिय समझदार मतदाताओं. प्रदेश में ‘इंडिया’ गठबंधन की जन-प्रिय जीत उस दलित-बहुजन भरोसे की भी जीत है जिसने अपने पिछड़े, अल्पसंख्यक, आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े सभी उपेक्षित, शोषित, उत्पीड़ित समाज के साथ मिलकर उस संविधान को बचाने के लिए कंधे-से-कंधा मिलाकर संघर्ष किया है जो समता-समानता, सम्मान-स्वाभिमान, गरिमामय जीवन व आरक्षण का अधिकार देता है.”
उन्होंने इसी संदेश में आगे लिखा, “यह पीडीए के रूप में पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक-आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े के उस मजबूत गठजोड़ की जीत है, जिसे हर समाज और वर्ग के अच्छे लोग अपने सहयोग व योगदान से और भी मजबूत बनाते हैं. यह नारी के मान और महिला-सुरक्षा के भाव की जीत है. यह नवयुवतियों-नवयुवकों के सुनहरे भविष्य की जीत है. यह किसान-मज़दूर-कारोबारियों-व्यापारियों की नई उम्मीदों की जीत है.”
सपा प्रमुख ने कहा, “यह सर्व समाज के सौहार्द-प्रिय, समावेशी सोच वाले समता-समानतावादी सकारात्मक लोगों की सामूहिक जीत है. यह निष्पक्ष, निष्कलंक मीडिया के निरंतर, अथक, निर्भय, ईमानदार प्रयासों की जीत है. यह संविधान को संजीवनी मानने वाले संविधान-रक्षकों की जीत है. यह लोकतंत्र के हिमायती-हिम्मती लोगों की जीत है. यह ग़रीब की जीत है. यह लोकतंत्र की जीत है. यह सकारात्मक राजनीति की जीत है. यह मन के सच्चे और अच्छे लोगों की जीत है. पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक मतदाताओं को साधने के लिये ‘पीडीए’ का नारा देने वाले सपा प्रमुख ने कहा, “यह ‘इंडिया’ की टीम और पीडीए की रणनीति की जीत है.”
इसे भी पढ़ें – Kairana Election Results 2024: सपा की इकरा हसन ने बीजेपी प्रत्याशी को इतने वोटों से हराया, अखिलेश के फैसले पर उतरी खरी
अखिलेश यादव ने अपने इस विस्तृत संदेश में आगे कहा, “प्रिय मतदाताओं, आपने साबित कर दिया है कि जनता की शक्ति से बड़ा न किसी का बल होता है, न किसी का छल. इस बार जनता ही जीती है, शासक नहीं. जनता जीतती रहे…!!! आपने हममें जो विश्वास प्रकट किया है, हम उस भरोसे को पूरे दायित्व के साथ कायम रखेंगे और निभाएंगे भी, इसके लिए हार्दिक धन्यवाद-दिल से शुक्रिया और आनेवाले नये सकारात्मक समय के लिए अनंत शुभकामनाएं! जनता ज़िंदाबाद!!!”
बता दें कि लोकसभा चुनाव के मंगलवार को घोषित परिणाम में समाजवादी पार्टी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश में 37 सीट पर जीत हासिल की है. वहीं, ‘इंडिया’ गठबंधन में उसकी सहयोगी कांग्रेस ने भी छह सीटों पर विजय प्राप्त की. प्रदेश में ‘इंडिया’ गठबंधन के 80 में से 43 सीट जीत लेने से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक