मणिपुर के मुद्दे पर पिछले कई दिनों से हंगामा जारी है. इस मुद्दे पर संसद में केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है. सूत्रों के अनुसार, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में इसे लेकर फैसला हुआ है. बैठक में यह भी तय हुआ कि विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर सदन में पीएम के बयान की मांग पर कायम रहेगा.

मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा को लेकर संसद में रोज हंगामा हो रहा है, जिसके चलते एक भी दिन ढंग से काम नहीं हुआ है. मंगलवार को इसी मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल दलों की बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सभी दलों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया.विपक्षी दलों ने दोनों सदनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग जारी रखने का भी फैसला किया है. 

केंद्र सरकार मानसून सत्र में 31 बिल लाएगी

मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान 17 बैठकें होंगी. केंद्र सरकार मानसून सत्र में 31 बिल ला रही है. इनमें 21 नए बिल है. वहीं 10 बिल पहले संसद में किसी एक सदन में पेश हो चुके हैं, उन पर चर्चा होगी. सबसे ज्यादा चर्चित बिल दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ा अध्यादेश है.