दिल्ली।  उत्तर भारत में मौसम का मिज़ाज बिगड़ गया है. बिगड़े मौसम के बीच जहाँ जम्मू-कश्मीर भारी बर्फ़बारी हो रही है, तो वहीं दिल्ली में तीन दिनों से बारिश जारी है. बर्फ़बारी और बारिश के बीच जबरदस्त शीतलहर चल रही है. इसका असर ख़ास तौर पर उत्तर-पूर्व के राज्यों में दिख रहा है. पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश सर्वाधिक प्रभावित राज्य हैं. वहीं राजस्थान के पिलानी और माउट आबू के साथ गुजराज के पोरबंदर में 3.3 डिग्री तक तापमान चला गया है.

5 राज्यों के लिए ऑरेंज़ अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने पाँच राज्यों के लिए ऑरेज़ अलर्ट जारी कर दिया है. जिन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है उनमें- दिल्ली, राजस्थान, कश्मीर, हिमाचल और उत्तरप्रदेश शामिल हैं. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इन राज्यों में भारी बर्फ़बारी और बारिश अगले कुछ दिनों तक होती रहेगी. हालांकि 6 जनवरी को दिल्ली में मौसम साफ होने की उम्मीद है. लेकिन 7 जनवरी के बाद फ़िर से कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

कोहरा घना है

दिल्ली में बारिश और कड़ाके की सर्दी के बीच घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली ही नहीं उसके आसपास के इलाकों में तीसरे दिन भी बूंदाबांदी जारी रही. वहीं पूरे दिन राजधानी पर कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक सफ़दरगंज़ और पालम में घना कोहरा दर्ज़ किया गया है.