नेहा केशरवानी, रायपुर. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सामान्य बारिश का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून तीन दिन लेट हो सकता है. विभाग के मुताबिक मानसून 4 जून को केरल में प्रवेश करेगा. जिसके 16 जून तक छत्तीसगढ़ आने की संभावना है. बता दें कि प्रदेश में 15 सालों में मानसून 14 बार लेट हुआ है. लेकिन फिर भी औसत वर्षा ही दर्ज की गई.
छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर जारी
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का दौर जारी है. प्रदेश का तापमान 45 डिग्री पर पहुंच गया है. दोपहर की तपिश के साथ गर्म हवाओं ने उमस बढ़ा दी है. आने वाले 5 दिनों तक प्रदेश में मौसम गर्म रहने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है. वहीं 22 मई से प्रदेश में मौसम के आसार बदल सकते हैं.
प्रदेश में 45.1 डिग्री तापमान के साथ रायगढ़ जिला सबसे गर्म रहा है. वहीं रायपुर में तापमान 42.2 डिग्री, बिलासपुर में 43.6, जगदलपुर में 40.6, अंबिकापुर में 41.6, दुर्ग में 41 डिग्री तापमान किया दर्ज किया गया है. राज्य का उत्तरी इलाका लू की चपेट में है. राजस्थान और गुजरात की ओर से आ रही गर्म हवा के चलते तापमान बढ़ रहा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक