Varun Chakaravarthy, ICC T20 Ranking: भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताज़ा टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की रैंकिंग में इतिहास रच दिया है। उन्होंने पहली बार नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है। इस तरह वह इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने अपने हालिया प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया।

बता दें कि आईसीसी ने बुधवार को जारी बयान में कहा, “भारत के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 2025 में लगातार शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और वे आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय प्लेयर रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।”

वरुण चक्रवर्ती ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि

भारत की ओर से अब तक केवल दो गेंदबाज टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी पर पहुंचे थे। इनमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई शामिल हैं। अब वरुण चक्रवर्ती ने भी इस खास सूची में अपनी जगह पक्की कर ली है।

पिछले 12 महीनों में लगातार शानदार प्रदर्शन

34 वर्षीय वरुण चक्रवर्ती ने पिछले एक साल में टीम इंडिया के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अहम भूमिका निभाई है। अपनी रहस्यमयी गेंदबाजी और विविधताओं से उन्होंने कई बार विरोधी बल्लेबाजों को उलझाया और मैच का रुख पलटने में योगदान दिया। यही प्रदर्शन उन्हें विश्व रैंकिंग में शिखर पर ले आया।

बुमराह की वापसी, इन 4 भारतीयों को मिला बड़ा झटका

आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने भी अच्छी छलांग लगाई है। एशिया कप 2025 में अब तक खेले गए दो मुकाबलों में तीन विकेट झटकने वाले बुमराह चार स्थान की बढ़त के साथ 537 रेटिंग प्वाइंट्स लेकर अब 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर को रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है। रवि बिश्नोई दो स्थान खिसककर 8वें स्थान पर, अर्शदीप सिंह 5 स्थान खिसककर 14वें, हार्दिक पांड्या 13 स्थान के नुकसान के बाद 66वें और वाशिंगटन सुंदर 5 स्थान के नुकसान के बाद 65वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

कुलदीप ने लगाई 16 स्थानों की छलांग

एशिया कप 2025 में कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में जहां 4 विकेट हासिल किए थे, वहीं इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भी कुलदीप ने अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए तीन विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव अब आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में 16 स्थानों की छलांग लगाने के साथ सीधे 23 नंबर पर पहुंच गए हैं, जिसमें उनके कुल 604 रेटिंग प्वाइंट हैं। 

टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत

वरुण चक्रवर्ती का नंबर-1 गेंदबाज बनना भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है। अगले महीने से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर में टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबलों का सामना करना है, जहां चक्रवर्ती का अनुभव और लय टीम की जीत में निर्णायक साबित हो सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H