India-New Zealand 1st ODI : स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच आज ऑकलैंड में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन बनाए हैं. जवाब में न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में एक विकेट पर 42 रन बना लिए हैं.
भारत के टॉप-3 बल्लेबाजों ने अर्धशतकी पारियां खेली है. विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर खेलने आए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. कप्तान शिखर धवन ने 72 और ओपनर शुभमन गिल ने 50 रन का योगदान दिया. संजू सैमसन (36) और वॉशिंगटन सुंदर (37) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. गेंदबाजी में टीम साउदी और लोकी फर्ग्यूसन को तीन-तीन विकेट मिले. एक विकेट एडम मिल्ने के खाते में गया.
धवन का 39वां अर्धशतक
कप्तान शिखर धवन ने अर्धशतक जमाया. उन्होंने 63वीं गेंद में चौके के साथ फिफ्टी पूरी की. यह उनका वनडे इंटरनेशनल में 39वां अर्धशतक है. धवन ने 77 गेंदों पर 13 चौके लगाकर 72 रनों की पारी खेली. कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल के बीच 124 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप को लोकी फर्ग्यूसन ने तोड़ा। उन्होंने गिल को कैच कराया.
ये हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
भारत : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड : फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन।
इसे भी पढ़ें – CG NEWS : आबकारी टीम पर हमला करने वाले 4 महिला आरोपी गिरफ्तार
CG BREAKING : चालक की लापरवाही से घाटी में गिरी बस, 15 यात्री घायल, दो गंभीर
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक