स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है जहां सीरीज का पहला मुकाबला खत्म हो चुका है और अब सीरीज का दूसरा टी-20 मैच शनिवार के दिन 8 फरवरी को खेला जाएगा। ये मुकाबला ऑकलैंड में खेला जाएगा, मैच भारतीय समयानुसार सुबह सुबह 7.30 बजे से शुरू होगा.

टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला

टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है, क्योंकि भारतीय टीम सीरीज का पहला वनडे मैच हार चुकी है, और वनडे सीरीज 3 मैच की है जहां टीम इंडिया के लिए अब अगर सीरीज में बने रहना है तो सीरीज के इस दूसरे वनडे मैच में जीत जरूरी है। ऐसे में सबकी नजर इस बात पर टिकी हुई है कि क्या टीम इंडिया सीरीज के दूसरे वनडे मैच में वापसी करेगी.

क्या टीम इंडिया की बदलेगी रणनीति ?

ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम ने सीरीज के पहले वनडे मैच में खऱाब बल्लेबाजी की थी, भारतीय टीम ने सीरीज के पहले वनडे मैच में 348 रन का टारगेट सेट किया था इसके बाद भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था, इस मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग और गेंदबाजी में कई एक्स्ट्रा रन भी दिए गए थे जिसे देखते हुए देखना ये भी दिलचस्प होगा कि इस सीरीज के दूसरे वनडे मैच में कप्तान कोहली किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरते हैं। सीरीज के पहले वनडे  मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

न्यूजीलैंड की नजर सीरीज जीतने पर

वहीं न्यूजीलैंड की नजर सीरीज में जीत हासिल करने पर है, क्योंकि इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम 5 मैच की टी-20 सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत सकी और टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप कर दिया था ऐसे में इस सीरीज में कीवी टीम किसी भी कीमत पर वनडे सीरीज पर तो कब्जा करने के फिराक में रहेगी ही ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम भी सीरीज के इस दूसरे वनडे मैच में कोई कमजोरी नहीं करेगी, मतलब साफ है एक दिलचस्प और दमदार मुकाबले की उम्मीद रहेगी.