स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला हैमिल्टन में बुधवार को 29 जनवरी के दिन खेला जाएगा, जिस पर सबकी नजर रहेगी। मैच भारतीय समयानुसार दिन में 12.30 बजे से शुरू होगा.
टीम इंडिया के पास अजेय बढ़त बनाने का मौका
5 मैच की टी-20 सीरीज में जब टीम इंडिया सीरीज के इस तीसरे टी-20 मैच में मैदान पर उतरेगी तो सीरीज में अजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी.
सीरीज के शुरुआती दोनों ही टी-20 मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने हाई स्कोरिंग मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की, और फिर सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की.
न्यूजीलैंड के सामने सीरीज बचाने की चुनौती
वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड के सामने टी-20 सीरीज में अपने घर में ही हार से बचने की चुनौती होगी, क्योंकि अगर एक मैच और कीवी टीम हार जाती है तो फिर सीरीज भी हाथ से निकल जाएगी, 5 मैच की इस टी-20 सीरीज में बस औपचारिकता ही रह जाएगी, ऐसे में किसी भी कीमत पर इस मैच में कीवी टीम जीत दर्ज करना चाहेगी.