स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को 11 फरवरी को खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दिन में 7.30 बजे से शरू होगा, मैच माउंट मॉनगनुई में खेला जाएगा, जिस पर सबकी नजर रहेगी।

क्योंकि इस मैच में टीम इंडिया भले ही सीरीज हार गई है लेकिन अब ये सम्मान की लड़ाई बन चुकी है, और अब देखना ये है कि इस सम्मान की लड़ाई में क्या भारतीय टीम बाजी मार पाती है या क्लीन स्वीप हो जाती है।

सीरीज में कीवी टीम को अजेय बढ़त

तीन वनडे मैच की सीरीज के शुरुआती दो मैच में ही न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी अजेय बढ़त हासिल कर ली है, और अब भारतीय टीम के सामने सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने का चैलेंज है।

सीरीज के पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 348 रन के टारगेट को चेज कर दिया और 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया, और फिर सीरीज के दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 22 रन से जीत हासिल कर ली। और अब सीरीज के तीसरे वनडे मैच में सबकी नजर है, क्या भारतीय टीम सीरीज के इस आखिरी मैच में जीत हासिल कर पाएगी।

क्लीन स्वीप से बचने की चुनौती

टीम इंडिया के सामने अब क्लीन स्वीप से बचने की चुनौती है, भारतीय टीम ने अपने इसी न्यूजीलैंड दौरे में 5 मैच की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया है, और अब 3 मैच की इस वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड किसी भी कीमत पर भारतीय टीम का क्लीन स्वीप कर, टी-20 सीरीज में मिली करारी शिकस्त का बदला लेना चाहेगी।

क्या टीम इंडिया में होगा बदलाव ?

अब सीरीज के इस तीसरे वनडे मैच में ये भी देखना है कि क्या कप्तान कोहली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेंगे, या फिर पुराने प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान पर उतरेंगे देखना दिलचस्प होगा।