बेंगलुरु। कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता बसवराज एस बोम्मई  ने आज नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. अभी सिर्फ बी. बोम्मई ने ही शपथ ली है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में किया जाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री बीएस. येदियुरप्पा की तरह ही बसवराज बोम्मई भी लिंगायत समुदाय से आते हैं, उनके पिता एस.आर. बोम्मई भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. बसवराज बोम्मई कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री हैं.

इसे भी पढ़े- Krunal Pandya के संपर्क में आए थे 8 खिलाड़ी, वर्तमान में हैं आइसोलेट, सभी लोगों की रिपोर्ट आई…

शपथ लेने से पहले बोम्मई ने अपने दिन की शुरुआत कुछ नेताओं के साथ बालाब्रुयी गेस्ट हाउस के पास अंजनेय मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लिया. इसके अलावा राजभवन में भी जब वह शपथ लेने के लिए मंच पर जा रहे थे, तब उन्होंने बीएस. येदियुरप्पा का आशीर्वाद लिया था.

कर्नाटक में बीएस. येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद भाजपा ने बसवराज एस बोम्मई को विधायक दल के नेता के रूप में चुना है. केंद्रीय पर्यवेक्षकों की अगुवाई में मंगलवार को बेंगलुरु में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई थी, जिसमें बोम्मई के नाम पर मुहर लगी.

 बता दें कि बसवराज बोम्मई ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत जनता दल से की थी, जिसके बाद वह बीजेपी का हिस्सा बने. उन्हें बीएस. येदियुरप्पा का करीबी माना जाता है, यही कारण है कि मुख्यमंत्री पद की रेस में उन्हें फायदा मिला और उनके नाम का चयन किया गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

देखिए वीडियो-