नई दिल्ली। देश आज करगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ मना रहा है. भारत के वीर जवानों ने 1999 के करगिल युद्द में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था. इस जंग में भारतीय सेना ने अदम्य साहस से जिस तरह दुश्मन को खदेड़ा, उस पर हर देशवासी को गर्व है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज करगिल दिवस के मौके पर हम उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी. उनकी बहादुरी हमें हर दिन प्रेरणा देती है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लिखा कि हमारे तिरंगे की गरिमा में अपनी जान देने वाले प्रत्येक सेनानी को दिल से श्रद्धांजलि. देश की सुरक्षा के लिए आपके व आपके परिवारों के इस सर्वोच्च बलिदान को हम हमेशा याद करेंगे. जय हिंद.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मौके पर लिखा कि कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं भारतीय सेना के अदम्य शौर्य, पराक्रम और बलिदान को नमन करता हूं. इसी के साथ उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

विजय दिवस पर भारतीय आर्मी की ओर से खास ट्वीट किया गया, सेना ने तमन्ना बी कुकरेती की कुछ पंक्तियां ट्वीट की, ‘करगिल की चोटियों पे, दुश्मनों को हमने झुकाया है, हिन्द के वीरों ने, अपने लहू से तिरंगे को फहराया है’.

गौरतलब है कि विजय दिवस के मौके पर हर साल करगिल के द्रास में स्थित वॉर मेमोरियल पर खास कार्यक्रम होता है. इस कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और अन्य वरिष्ठ लोग खास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

बता दें कि 1999 में करगिल की पहाड़ियों पर पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ कर कई भारतीय इलाकों पर कब्जा जमा लिया था, लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. मई में शुरू हुई जंग को जुलाई तक खत्म कर दिया गया, 26 जुलाई को भारत ने जीत का ऐलान किया.

देखिए वीडियो-

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus