India-Pakistan Border Tension: बांग्लादेश (Bangladesh) में तख्तापलट भारत के लिए बड़ी चिंता लेकर आया है। शेख हसीना (Sheikh Hasina) की सरकार जाने के बाद वहां कट्टरपंथी ताकतें फिर से सत्ता पर काबिज हो रहीं हैं, जो भारत के लिए चिंताजनक है। किसी भी अनहोनी से निपटने बांग्लादेश पर भारत ने जवानों की संख्या बढ़ा ही है। इसी बीच भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से सीमा पर तनाव बढ़ने लगा है। पीर पंजाल रेंज (Pir Panjal Range) में पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर नापाक हरकते कर रहा है। इससे गतिरोध बढ़ गया है।
भारतीय सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS-Chief of Defence Staff) अनिल चौहान (Anil Chauhan) ने कहा है कि पीर पंजाल क्षेत्र में अचानक से गतिरोध बढ़ा है. सीडीएस ने कहा कि बांग्लादेश में हो रही हिंसा की वजह से चिंताएं पैदा हो गई हैं। सीडीएस चौहान ने कहा है कि पड़ोसी देश में सत्ता में हुए बदलाव के बीच दूसरे देशों के साथ सीमा पर तनाव पहले से ही कायम है।
दिल्ली में ‘मिलिट्री एम्यूनिशन’ को लेकर आयोजित कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए सीडीएस अनिल चौहान ने कहा, “भारत के पास सुरक्षा चुनौतियों का अपना हिस्सा है। हम पहल से ही जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के जरिए छेड़े गए प्रॉक्सी वॉर से निपट रहे हैं। इसमें अब अचानक से पीर पंजाल रेंज में इजाफा देखने को मिला है। उन्होंने आगे कहा, “चीन के साथ लंबे समय से चला आ रहा सीमा विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है।
बांग्लादेश हिंसा का सीडीएस ने किया जिक्र
भारत के सीडीएस ने बांग्लादेश हिंसा का जिक्र करते हुए कहा, “हम इस वक्त दो प्रमुख चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिसमें हमारे पड़ोस में अस्थिरता भी हमारे लिए चिंता की एक और वजह है। भारत जैसे बड़े देश के लिए सुरक्षा संबंधी बहुत सारी समस्याएं होती हैं। उन्होंने आगे कहा, “भारत जैसा देश युद्धक हथियारों के लिए विदेशी आयात पर निर्भर नहीं रह सकता है।खासतौर पर तब जहां वैश्विक सुरक्षा और सरकार हमेशा अस्थिर स्थिति का सामना करती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें