कुमार इंदर, जबलपुर। भारत और पाकिस्तान में हो रहे हवाई हमलों के बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट पर जीपीएस ट्रैकर मिला है। डिवाइस को लेकर एक विदेशी महिला एंट्री कर रही थी। इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। 

भोपाल में बदलेगा 54 साल पुराना सायरन सिस्टम: मॉक ड्रिल के दौरान सभी स्थानों तक नहीं पहुंची थी आवाज, 1971 में पाक युद्ध के समय लगा था

दरअसल, अमेरिका निवासी एंजेला भारत घूमने आई थी। 65 वर्षीय महिला को फ्लाइट से दिल्ली जाना था जिसके लिए वह जबलपुर एयरपोर्ट पहुंची थी। वह अंदर एंट्री कर रही थी तभी जांच के दौरान उसके पास प्रतिबंधित जीपीएस ट्रैकर मिला। जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जीपीएस ट्रैकर को पुलिस के हवाले कर दिया।

India-Pak War का राजधानी में असर: युद्ध के बीच एयरपोर्ट के रास्ते पर अलर्ट, जवानों ने की एक-एक गाड़ियों की चेकिंग

विदेशी महिला एंजेला से जीपीएस के बारे में पूछताछ की। उसके सभी दस्तावेजों की जांच की गई। सब कुछ सही पाए जाने पर उसे सशर्त रिहा कर दिया गया। बता दें कि दोनों देशों के बीच जारी इस वॉर को लेकर मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी है। प्रदेश के 5 जिलों में हाल ही में मॉक ड्रिल किया गया था जिसमें जबलपुर भी शामिल था। इस वजह से प्रशासन इसे लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H