India-Pakistan Attack: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। रात में भारतीय सेना (Indian Army) के हाथों पिटने के बाद भी शुक्रवार तड़के (सुबह) पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) ने एक बार फिर भारतीय शहरों में हमले करने की नाकाम कोशिश की है। पाकिस्तान ने जम्मू और पंजाब के कई इलाकों में ड्रोन से हमला करने की कोशिश की। भारतीय सेना ने सभी को हवा में ही मार गिराया। वहीं LOC पर भी रहवासियों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी की। भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान सेना के कई बंकर को तबाह कर दिया है।
आज सुबह 4 बजे भी पाकिस्तान ने भेजे ड्रोन, सबको मार गिराय
रक्षा सूत्रों से सामने आया है कि पाकिस्तान ने आज सुबह 4 बजे के बाद ड्रोन से फिर हमला करने की कोशिश की, लेकिन इस बार भी इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम सबको बेअसर कर दिया। इससे पहले रात को पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से हमला करने की कोशिश हुई थी।
भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में तबाह किए पाकिस्तान के कई बंकर
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बट्टल, मदारपुर, तेतरी नोट और हाजीरा जिलों में बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई शुरू की। इसमें पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान होने की खबर है। इंडियन आर्मी ने उनके कई बंकर तबाह कर दिए हैं।
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की गोलाबारी से घरों को नुकसान
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गांव में कल रात पाकिस्तान द्वारा की गई भारी गोलाबारी के बाद घरों और दुकानों को काफी नुकसान हुआ है।
जम्मू कश्मीर में दो दिन रहेगी स्कूलों की छुट्टी
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण एहतियात के तौर पर जम्मू-कश्मीर में आज और कल सभी स्कूल बंद रहेंगे। जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने कल कहा कि सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 9 और 10 मई को बंद रहेंगे।
भारत की जवाब कार्रवाई से पाकिस्तान में फैली दहशत
पाकिस्तान की हवाई घुसपैठ को नाकाम करने के बाद भारत ने जो जवाबी कार्रवाई की, उससे पाकिस्तान के सिंध और पंजाब में स्थित सभी छावनियों में दहशत फैल गई। इस समय पाकिस्तान की सैन्य छावनियों में बड़े पैमाने पर लोगों को निकालने का काम चल रहा है।
भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब: भारतीय सेना
पाकिस्तान के हमलों पर भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई की रात को पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए। इसके साथ ही पाक सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम का भी उल्लंघन किया। ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और सीजफायर उल्लंघन का भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया। भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नापाक मंसूबों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।
पाक आर्मी का दावा- PoK में भारतीय क्वाडकॉप्टर गिराया
पाकिस्तानी आर्मी ने PoK में एक भारतीय क्वाडकॉप्टर (ड्रोन) को गिराने का दावा किया है। पाक आर्मी के मुताबिक क्वाडकॉप्टर LoC क्रॉस करके पाकिस्तानी एयरस्पेस में एंटर कर गया था, जिसे सुबह 4 बजे के करीब नष्ट कर दिया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक