Train Cancelled: अमृतसर. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव का असर अब रेल सेवाओं पर भी साफ दिखाई दे रहा है. उत्तर भारत, खासकर पंजाब और जम्मू-कश्मीर की ओर जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. रेलवे ने यह जानकारी दी है. लोकमान्य तिलक टर्मिनस और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से जाने वाली कुल 8 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इनमें 5 ट्रेनें रद्द की गई हैं और 3 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.

रेलवे प्रशासन के अनुसार, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) और लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से जाने वाली कुल 5 ट्रेनें रद्द की गई हैं. ये ट्रेनें मुख्य रूप से अमृतसर, पठानकोट, जम्मू तवी और श्रीनगर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों की ओर जाती थीं.

Also Read This: Ludhiana On Red Alert: जालंधर के बाद अब लुधियाना में जारी हुआ रेड अलर्ट…

Train Cancelled
Train Cancelled

यात्रियों से अनुरोध (Train Cancelled)

इसके अलावा, तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन के माध्यम से नवीनतम जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय सुरक्षा एजेंसियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर लिया गया है. सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है.

Also Read This: SGPC द्वारा संचालित स्कूलों और कॉलेजों में ठहर सकेंगे लोग, तनाव के बीच कमेटी का ऐलान…

रद्द की गई ट्रेनों की अस्थायी सूची (Train Cancelled)

  • CSMT-अमृतसर एक्सप्रेस
  • LTT-जम्मू तवी एक्सप्रेस
  • CSMT-पठानकोट मेल
  • LTT-श्रीनगर स्पेशल सर्विस
  • CSMT-जम्मू सुपरफास्ट

जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है

  • पंजाब मेल
  • जम्मू मेल
  • श्री शक्ति एक्सप्रेस

Also Read This: पंजाब में किसी चीज की कमी नहीं है, जनता पैनिक न हो: भगवंत मान