IND vs PAK: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार (14 सितंबर) को खेले गए एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर ग्रुप-ए में दबदबा कायम किया। हालांकि यह मैच सिर्फ भारत की जीत या सूर्यकुमार यादव की कप्तानी के लिए ही चर्चा में नहीं रहा, बल्कि मैच के बाद हैंडशेक नहीं करने की घटना ने माहौल को गरमा दिया है।

बता दें कि मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को पूरी तरह से नजरअंदाज किया। मैच शुरू होने से पहले टॉस के दौरान भी सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। आमतौर पर मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच के बाद ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।

मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे पवेलियन की ओर चल दिए। पाकिस्तानी टीम मैदान पर ही थी। पवेलियन में बैठे अन्य खिलाड़ी भी मैदान पर नहीं आए। सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद करने का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ।

मैच के बाद सूर्या ने कहा कि हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ है और यह जीत भारतीय सेना को समर्पित कर करते है। कप्तान और टीम इंडिया का मैसेज साफ था कि यह जीत देश के जवानों को सम्मान देने के लिए है। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ क्यों नहीं मिलाने के सवाल पर कहा, “हमारी सरकार और बीसीसीआई एकमत थे। हम यहां पर सिर्फ खेलने आए थे और हमने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।”

अब इस मुद्दे पर पाकिस्तानी फैंस और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खूब हो-हल्ला मचाया। पीसीबी ने तो भारतीय क्रिकेट टीम की शिकायत तक कर दी। पीसीबी ने बताया कि नवीन चीमा ने मैच रेफरी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई है क्योंकि उन्होंने दोनों कप्तानों से टॉस के वक्त हाथ मिलाने का अनुरोध किया था।

शोएब अख्तर को लगी मिर्ची, दिया बड़ा बयान

इस पूरे घटनाक्रम पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने नाराजगी जताई। एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान अख्तर ने कहा- “ये देखकर निराशा होती है। क्रिकेट को राजनीति से मत जोड़ो। घरों में भी झगड़े होते हैं, लेकिन आगे बढ़ना चाहिए। हाथ मिलाने में कोई मसला नहीं होता। भारत को सलाम है, वेल डन, लेकिन क्रिकेट में बड़ी सोच दिखाओ।”

अख्तर ने यहां तक कहा कि पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा का पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन से दूरी बनाना सही था। उन्होंने कहा, “मुझे वो सेरेमनी पसंद नहीं आई। सलमान ने अच्छा किया कि वहां नहीं गए।”

इस बारे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच माइक हेसन ने बताया कि मैच के अंत में भारतीय टीम का व्यवहार निराश करने वाला था। “हम मैच के बाद साफ तौर पर हाथ मिलाने और दोस्ताना बातचीत के लिए उत्सुक थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव

गौरतलब है कि हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव और बढ़ गया था। देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला और इस मैच के बहिष्कार की भी आवाज उठी। हालांकि बीसीसीआई ने स्पष्ट किया था कि मल्टीनेशन टूर्नामेंट में पाकिस्तान का बहिष्कार संभव नहीं है। भारतीय खिलाड़ियों ने हालांकि मैदान के बाहर भी अपने रुख से यह जताया कि वे देश की भावनाओं को सर्वोपरि रखते हैं।

जानिए मैच का हाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की धारदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान ने लगातार विकेट गंवाए और पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 127 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में आक्रामक खेल दिखाया। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की शानदार साझेदारी के दम पर भारत ने मात्र 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और बड़ी जीत दर्ज की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H