स्पोर्ट्स डेस्क– बेशक इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन-11 की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है। लेकिन उससे पहले ही सबसे बड़ा मुकाबला होगा। जिस पर सबकी नजर रहेगी। क्योंकि जब इन दो टीमों के बीच घमासान होता है। तो हर किसी की नजर मुकाबले पर ही होती है। और फिर तो इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे अहम मुकाबले में दोनों टीम आमने-सामने हो रही हैं।

भारत Vs पाकिस्तान मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में हॉकी में भारत का सामना पाकिस्तान से है। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शुरू होगा। जिस पर हर किसी नजर होगी। क्योंकि भारत-पाकिस्तान के मुकाबले बहुत कम होते हैं।और जब भी होते हैं रोमांच के चरम पर आकर खत्म होते हैं। क्योंकि इस मुकाबले में हर खिलाड़ी अपनी पूरी ताकत के साथ खेलता नजर आता है।

दोनों टीम का प्रदर्शन
बात कॉमनवेल्थ गेम्स में दोनों टीमों के बीच मुकाबले की करें तो साल 2010 में जो कॉमनवेल्थ गेम्स दिल्ली में हुए थे उस मुकाबले में आखिरी बार भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई थी। जो काफी दिलचस्प मुकाबला हुआ था। भारत ने उस मुकाबले में 7-4 से बाजी मारी थी। और अब एक बार फिर से दोनों ही टीम आमने-सामने होने जा रही हैं जहां देखना ये है कि इस बार बाजी कौन मारता है।

भारत-पाक एक ग्रुप में
इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं, इसीलिए शुरुआती मुकाबला भी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। ग्रुप बी में भारत और पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, वेल्स, और मलेशिया की टीम शामिल है। इस ग्रुप में भारत और इंग्लैंड की टीम को मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

मैच से पहले बोले कोच
भारतीय टीम के कोच शोर्ड मारिन चितिंत हैं मारिन के मुताबिक यहां बहुत गर्मी है। और दोपहार ढाई बजे तो करीब 28, 29 डिग्री तापमान रहेगा इस हालात में हमें खेलना होगा। जो बहुत मुश्किल होगा, जिसके चलते काफी संयम के साथ खेलना होगा।

बैलेंसिंग है भारतीय टीम
भारतीय टीम की कप्तानी युवा मनप्रीत सिंह कर रहे हैं। इसके अलावा टीम में गोलकीपर के तौर पर पीआर श्रीजेश, और सूरज करकेरा शामिल हैं। डिंफेंडर्स के तौर पर कोथाजीत सिंह, अमित रोहितास, रुपिंदर पाल सिंह,हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, वरुण कुमार, मिडफील्डर्स के तौर पर खुद कप्तान मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह, सुमित और विवेक सागर प्रसाद शामिल हैं। फॉरवर्ड के तौर पर दिलप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह, मंदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, आकाशदीप सिंह, एसवी सुनील, टीम में शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी अपने शानदार फॉर्म में हैं, उम्मीद है पाकिस्तान के खिलाफ इन सभी खिलाड़ियों का शानदार खेल देखने को मिलेगा।