India-Pakistan Military Power Compersion: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकी हमले में 26 निर्देश लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध बद से बदतर हो गए हैं। स्थिति ऐसी हो गई है कि भारत-पाकिस्तान के बीच जंग के हालात बन गए हैं। भारत के गुस्से का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 1960 के सिंधु जल संधि को खत्म कर दिया है। वहीं भारत में स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त में मौजूद अधिकारियों को 48 घंटों के भीतर वापस अपने देश जाने का निर्देश जारी किया है। इनसब के बीच लोग पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की मांग कर रहे हैं। इससे भारत पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई भी कर सकता है। पीएम मोदी खुद बिहार दौरे के दौरान आतंकियों को खत्म करने के लिए बड़े एक्शन के संकेत दिए हैं। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच कभी भी जंग हो सकती है।

पहलगाम हमले के मास्टरमाइंडर सैफुल्लाह कसूरी का आया वीडियो, बोला- मैंने नहीं कराया हमला, भारत हमारा जंगी दुश्मन 

अगर दोनों देशों के बीच जंग जैसी स्थिति बनी तो क्या होगा? युद्ध के मैदान का कौन ‘बाहुबली’ होगा और भारतीय सेना (Indian Army) कितने दिनों में पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) का मटियामेट कर देगी? इन सभी सवालों का यहां जवाब तलाशते हैंः-

आंकड़ों में भारत की ताकत

Pahalgam Video: पहलगाम आतंकी हमले का वीडियो आया सामने, लोगों पर बंदूक ताने-गोलियां बरसाते दिखे आतंकी

ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग 2025 के अनुसार भारत दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक है। भारत के पास पाकिस्तान से कहीं अधिक सैनिक, टैंक, एयरक्राफ्ट और सबमरीन हैं। रिपोर्ट बताती है कि सैन्य शक्ति के मामले में भारत, पाकिस्तान से काफी आगे है। अगर भारत इस मामले में चौथे पायदान पर है तो पाकिस्तान काफी दूर 12वें स्थान पर पड़ा हुआ है। अगर सक्रिय सैनिकों की बात करें तो भारत के पास 14.55 लाख की संख्या है तो वही रिजर्व फोर्स की बात करें तो वहां भी आंकड़ा 11.55 लाख तक पहुंचता है। पैरामिलिट्री जवानों की स्थिति में भी भारत काफी मजबूत हो चुका है। वर्तमान में पैरामिलिट्री जवानों की संख्या 25 लाख 27 हजार चल रही है। पिछले कुछ स्थानों में भारत का डिफेंस बजट भी तेज गति से आगे बढ़ा ,है आंकड़ों में बात करें तो अब भारत का डिफेंस बजट 77.4 अरब डालर तक जा चुका है, इसे 681210 करोड़ रुपए भी कहा जा सकता है।

सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाए जाने पर ओवैसी नाराज, अब गृह मंत्री ने किया फोन, बोले- देर हो रही है फौरन आइए

थल सेनाः भारत जमीनी ताकत में विकसित देशों को देता है टक्कर
भारतीय थल सेना में 14.44 लाख सक्रिय सैनिक हैं, जबकि 11.55 लाख रिजर्व फोर्स और 25.27 लाख पैरामिलिट्री फोर्स भी हैं। थल सेना की मारक क्षमता में आधुनिक और स्वदेशी तकनीक का अद्भुत मिश्रण शामिल है। भारत के पास कुल 4201 टैंक है। इसमें अर्जुन टैंक, T-90 भीष्म जैसे खतरनाक टैंक भारत को पाकिस्तान के मुकाबले अजेय बनाने की ताकत रखते हैं। अर्जुन टैंक को भारत में तैयार किया गया है, जबकि T-90 भीष्म रूस का है, जिसे बाद में भारत ने अपग्रेड किया है। भारतीय सेना के पास पिनाका रॉकेट सिस्टम, ब्रह्मोस मिसाइल समेत Bofors और होवित्जर तोपें मौजूद है। ये हथियार दुश्मन को आसानी धूल चटा सकते हैं। पाकिस्तान की थल सेना की बात करें तो उसके पास 6.54 लाख एक्टिव सैनिक हैं और लगभग 3742 टैंक, 50523 बख्तरबंद गाड़ियां और 752 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी यूनिट्स हैं। इसके अलावा 692 रॉकेट लॉन्चर भी हैं। पाकिस्तान के पास 2627 टैंक है, जो भारत के मुकाबले आधे हैं।

पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करेगा भारत, एकनाथ शिंदे ने किया दावा, बोले- तैयारी शुरू, इधर अरब सागर में भारत ने मिसाइल का सफल परीक्षण किया

वायुसेना: आसमान में भारत का दबदबा

इंडियन एयरफोर्स की बात करें तो यहां भी भारत काफी ताकतवर है। वर्तमान में भारत के पास 2,229 एयरक्राफ्ट है, 600 फाइटर जेट भी मौजूद हैं और 899 हेलिकॉप्टर भी हैं। और 50+ UAVs शामिल हैं। आधुनिक लड़ाकू विमानों में राफेल फाइटर जेट, Sukhoi Su-30MKI, Mirage-2000, MiG-29 फाइटर जेट है। साथ ही भारत की वायुसेना ब्रह्मोस, अस्त्र, रुद्रम और आकाश जैसे मिसाइल सिस्टम से लैस है।

वहीं पाकिस्तान के पास 1399 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें से 328 फाइटर जेट, 64 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 565 ट्रेनर एयरक्राफ्ट, और 373 हेलीकॉप्टर हैं. उसके पास 57 अटैक हेलीकॉप्टर और 4 एयरबोर्न टैंकर भी हैं. यहां भी भारत की वायुसेना न केवल संख्या में बल्कि युद्ध क्षमता और रेंज में काफी आगे है।

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों संग एनकाउंटर, जवान अली शेख शहीद, जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में तीसरा एनकांउटर

नौसेना: समुद्री सीमा पर भारत की सुरक्षा
भारतीय नौसेना तेजी से विस्तारं कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पास 150 युद्धपोत है। इसमें INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य जैसे विमानवाहक पोत परमाणु पनडुब्बियां भी है, जिसमें  Dhanush और K-15 जैसी मिसाइल इस्तेमाल की जा सकती हैं। भारत की नौसेना में कुल 1,42,252 एक्टिव सैनिक है। पाकिस्तान की नौसेना में 114 जहाज, 8 पनडुब्बियां, और 9 फ्रिगेट युद्धपोत है। हालांकि पाकिस्तान ने हाल के वर्षों में अपनी समुद्री ताकत बढ़ाई है, लेकिन भारत की नौसेना रेंज, नेटवर्किंग, और परमाणु क्षमता में कहीं ज्यादा आगे है।

RBI का बच्चों के लिए खास तोहफा; अब 10 साल के बच्चे भी खुद चला सकेंगे बैंक अकाउंट, नया नियम 1 जुलाई से होगा लागू

पाकिस्तान की सैन्य ताकत कितनी है
भारत के मुकाबले पाकिस्तान की सैन्य ताकत काफी कम है। पाकिस्तान के पास सक्रिय सैनिकों की संख्या 6.54 लाख है, जबकि पाकिस्तानी वायुसेना के पास 1399 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें 328 फाइटर जेट, 57 अटैक हेलीकॉप्टर शामिल हैं। पाकिस्तान की नौसेना के पास 8 पनडुब्बियां हैं, जबकि पाकिस्तान के पास कोई एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है। पाकिस्तान के पास मौजूद प्रमुख हथियारों में 400 किमी रेंज वाला फतह-II रॉकेट सिस्टम है, जो मिसाइल डिफेंस को चकमा देने में सक्षम है। हालांकि पाकिस्तान के पास जो फाइटर जेट्स हैं, उनमें चीनी जे-10सी लड़ाकू विमान और जेएफ-17 लड़ाकू विमान हैं।

एक नजर सेना और उसकी ताकत पर

सेना (Army)

भारत की सेना पर एक नजर

कुल सैनिक संख्या: लगभग 1.4 मिलियन सक्रिय सैनिक

मुख्य टैंक: टी-90, टी-72, अर्जुन

आर्टिलरी: बोफोर्स FH-77, K9 वज्र-टी, M777 होवित्जर

मिसाइल सिस्टम: पृथ्वी, अग्नि, ब्रह्मोस

पाकिस्तान की सेना पर एक नजर 

कुल सैनिक संख्या: लगभग 640,000 सक्रिय सैनिक

मुख्य टैंक: अल-खालिद, टी-80यूडी, अल-जर्रार

आर्टिलरी: एम109ए5, एसएच-1, ए-100ई

मिसाइल सिस्टम: शाहीन, गौरी, बाबर

भारत और पाकिस्तान की वायु सेना

वायु सेना (Air Force)

भारत

लड़ाकू विमान: Su-30MKI, राफेल, मिराज 2000, मिग-29

हेलीकॉप्टर: अपाचे एएच-64ई, चिनूक, रुद्र, ध्रुव

ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट: सी-17 ग्लोबमास्टर III, सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, आईएल-76

यूएवी: हेरॉन, सर्चरपाकिस्तान

लड़ाकू विमान: जेएफ-17 थंडर, एफ-16, मिराज III/V

हेलीकॉप्टर: एएच-1 कोबरा, एमआई-17

ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट: सी-130 हरक्यूलिस, आईएल-78

यूएवी: बुराक, शाहपार

भारत और पाकिस्तान की नौसेना

नौसेना (Navy)

भारत

एयरक्राफ्ट कैरियर: आईएनएस विक्रमादित्य, आईएनएस विक्रांत

पनडुब्बियां: अरिहंत क्लास, किलो क्लास, स्कॉर्पीन क्लास

विध्वंसक: कोलकाता क्लास, दिल्ली क्लास

फ्रिगेट: शिवालिक क्लास, तलवार क्लास

कोरवेट: कामोर्टा क्लास

पाकिस्तान

पाकिस्तान के पास एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है। 

पनडुब्बियां: अगोस्टा 90बी क्लास, हैंगर क्लास

विध्वंसक: तारिक क्लास

फ्रिगेट: जुल्फिकार क्लास, F-22P

कोरवेट: अजमत क्लास

पहलगाम आतंकी हमले की इनसाइड स्टोरीः धर्म पूछा, कलमा पढ़ने को कहा और गोली चला दी, आतंकियों ने हिंदुओं को चुन-चुनकर मारी गोली, चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m