India Pakistan ceasefire: युद्ध के मुहाने पर खड़े भारत और पाकिस्तान सीज फायर के लिए तैयार हैं। यह बात कोई और नहीं बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर बताई है। Donald j. Trump @realDonaldTrump आईडी से जारी पोस्ट में कहा, ‘रात में यूएस की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह हमले रोकने के लिए तैयार हो गए हैं। मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।’
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने की पुष्टि
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के 30 मिनट बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी शाम 6 बजे प्रेस ब्रीफ के लिए आए। उन्होंने कहा- पाकिस्तान के DGMO ने शनिवार दोपहर 3:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया। सहमति बनी कि दोनों पक्ष शनिवार दोपहर 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं। वे 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर से बात करेंगे।
इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
पाकिस्तान ने की सीजफायर पुष्टि
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा, ‘पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति जताई है। पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है।’
अब तक क्या-क्या हुआ ? आइए विस्तार से जानते है
पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए थे और दोनों देशों की सेनाएं अलर्ट पर रहीं। इस दौरान कई आतंकी मारे गए, मिसाइल और ड्रोन हमले हुए, साथ ही कूटनीतिक और डिजिटल स्तर पर भी बड़ी कार्रवाइयां देखने को मिलीं। आइए जानते हैं, इन 18 दिनों में अब तक क्या-क्या हुआ है।
किसी भी आतंकी हमले को माना जाएगा युद्ध

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में लगातार हाईलेवल मीटिंग चल रही है। शनिवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल बैठक बुलाई। 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, CDS समेत तीनों सेनाओं के अध्यक्ष मौजूद थे। इस बैठक के बाद भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि भविष्य में उसकी जमीन पर किसी भी आतंकवादी हमले को भारत के विरुद्ध युद्ध (Act of War) की कार्रवाई माना जाएगा और उसका जवाब उसी प्रकार दिया जाएगा।
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान के दुष्प्रचार का दिया जवाब, कहा- हमने धार्मिक स्थान को नहीं पहुंचाया नुकसान, पाक के सैन्य ठिकानों को किया ध्वस्त…
पाकिस्तान ने शुक्रवार को भी भारत पर किए हमले, सभी फेल!
पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भारत पर ड्रोन्स और मिसाइल से हमले किए। जैसलमेर में 9, अमृतसर में 15 ड्रोन गिराए, साथ ही श्रीनगर एयरपोर्ट और अवंतीपोरा एयरबेस को भी निशाना बनाया, लेकिन उसकी हर कोशिश को भारतीय सेना ने फेल कर दिया।

शाम होते ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के 6 सेक्टर उरी, तंगधार, केरन, मेंढर, नौगाम, आरएसपुरा, अरनिया और पुंछ में फायरिंग शुरू कर दी। वहीं रात 8:30 बजे के बाद 4 राज्य गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के 26 शहरों पर ड्रोन अटैक किए गए। श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी हमला किया गया। अवंतीपोरा एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक को नाकाम किया गया। इस दौरान कश्मीर घाटी में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। उधर, चंडीगढ़ और अंबाला में हवाई हमले की आशंका के चलते चेतावनी दी गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार से ज्यादा ड्रोन (200 से ज्यादा ड्रोन) शुक्रवार को हमले में यूज किए गए।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पराक्रम
पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में भारत ने गुरुवार सुबह पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया। इसके लिए इजराइल से मिले हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। इसके लिए एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और वायु रक्षा प्रणालियों का सहारा लिया गया था।
आपको बता दें कि इंटीग्रेटेड काउंटर अनमैन्ड एरियल सिस्टम ग्रिड (ICUG) भारत का एक सोफिस्टिकेटेड एडवांस बहुस्तरीय रक्षा कवच है, जिसे दुश्मनों के ड्रोन और मानवरहित हवाई प्रणाली (UAS) जैसे खतरों से निपटने के लिए डेवलप किया गया है।
भारत ने पाकिस्तान 15 शहरों में ड्रोन से किए हमले
पाकिस्तान के हमलों का जवाब देते हुए भारत ने अटक, रावलपिंडी, चकवाल, गुंजरेवाला, लाहौर, वाल्टन, बहावलपुर, मेनाह, कराची और छोर में हमले किए हैं। पाकिस्तान ने माना है कि देश में कम से कम 15 शहरों में भारतीय ड्रोन से हमले किए गये हैं। पाकिस्तान ने कहा है कि भारत के ड्रोन हमले में कई पाकिस्तानी सैनिक घायल हुए हैं।

रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार 8 मई की दोपहर 2.30 बजे बताया कि पाकिस्तान ने उत्तर और पश्चिम भारत के शहरों को भी निशाना बनाया। इस दौरान अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी गई थीं। इन्हें भी नाकाम कर दिया गया।
पाकिस्तान के हमले में 16 लोगों की गई जान

भारत की कार्रवाई के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने जवाब में पाकिस्तान ने बुधवार-गुरुवार (7-8 मई) की रात जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में 15 भारतीय सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिसे भारतीय में तैनात S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। इसके बाद गुरुवार 8 मई की सुबह से ही उसने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए।

इस दौरान जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर ने में सीजफायर का उल्लंघन किया और गोलाबारी की। राजौरी में पाकिस्तान ने सिविलियंस के कई घरों को निशाना बनाया। लगातार हो रहें हमलों को देखते हुए जम्मू में सीमा के पास रह रहे लोगों को बंकर में ले जाया गया है। पूरे कश्मीर में बिजली बंद कर दी गई।

इसके अलावा पाकिस्तानी चौकियों से मोर्टार भी दागे गए। इस हमले में तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित सोलह लोगों की जान चली गई है। जबकि 59 लोग घायल हो गए। इनमें पुंछ में फायरिंग में लांस नायक दिनेश कुमार (32) शहीद हो गए। वे हरियाणा के पलवल के रहने वाले थे। वहीं जम्मू में LoC पर हुई पाकिस्तानी फायरिंग में जवान मुरली नाईक शहीद हो गए। 23 साल के नाइक मुंबई के कामराज नगर के रहने वाले थे।

पाकिस्तान में इन 9 आतंकी ठिकानों पर भारत ने की एयर स्ट्राइक
पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद 6 और 7 मई की दरमियानी रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की। 25 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए थे। 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया। यहीं आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी। एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर की फैमिली के 14 लोग भी मारे गए।

भारत ने इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया। क्योंकि आतंकियों ने देश की बहन-बेटियों का सुहाग उजाड़ा था।

7 मई को मारे गए 5 मुख्य आतंकी
मुदस्सर खडियान उर्फ अबू जुंदाल (लश्कर-ए-तैयबा आतंकी)
मुरीदके में मरकज़ तैय्यबा का प्रभारी था। यह 26 नवंबर 2008 मुंबई में हुए आतंकी हमले में शामिल था। पाकिस्तानी सेना ने अंतिम संस्कार में इसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
मो. यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी, मोहम्मद सलीम, घोसी साहब (जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी)
आतंकी संगठन में हथियारों के प्रशिक्षण का प्रभारी। जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल था और IC-814 विमान अपहरण यानी कंधार हाईजैक की साजिश रचने वालों में शामिल था।
हाफिज मुहम्मद जमील (जैश-ए-मोहम्मद का बड़ा आतंकी)
मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला। बहावलपुर में मरकज़ सुब्हान अल्लाह का प्रभारी। युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और फंडिंग में सक्रिय था।
खालिद उर्फ अबू अकाशा (लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी)
अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल था। जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल। फैसलाबाद में अंतिम संस्कार हुआ। इसमें पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भी शामिल हुए।
मोहम्मद हसन खान (जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी)
पिता PoK में JeM का ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती असगर खान कश्मीरी। मोहम्मद हसन की जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की योजना में अहम भूमिका थी।
देश के 244 स्थानों पर 7 मई को हुई मॉक ड्रिल
गृह मंत्रालय ने सोमवार 5 मई को देश के सभी राज्यों को मॉक ड्रिल कराने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद 7 मई को देश के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामान्य प्रशासनिक जिलों से अलग 244 शहरों में युद्ध के दौरान बचाव के तरीकों को लेकर मॉक ड्रिल हुई, इसमें लोगों, कर्मचारियों, स्टूडेंट्स को आपात स्थिति में बचाव और लोगों को निकालने के तरीके समझाए गए।

इसके अलावा 12 मिनट की ब्लैकआउट एक्सरसाइज की गई। गृह मंत्रालय ने इन शहरों को सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट के तौर पर लिस्ट किया था।
सुरक्षाबलों ने 8 आतंकियों का घर ब्लास्ट कर उड़ाया
केंद्र सरकार ने शनिवार को पहलगाम हमले की जांच NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) को सौंप दी। इस बीच सुरक्षाबलों ने कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया और 2 दिन में जम्मू कश्मीर में एक्टिव 8 आतंकियों के घर ब्लास्ट कर गिरा दिए। इसके बाद 5 मई को गृह मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों में मॉक ड्रिल कराने के आदेश जारी किए थे।

सेना को दी गई कार्रवाई की खुली छूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अप्रैल मंगलवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक अहम बैठक की थी। 90 मिनट चली बैठक में आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री ने सेनाओं को खुली छूट दी थी। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे।

भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान
भारत के एक्शन के जवाब में पाकिस्तान ने भी एक के बाद एक जवाबी कदम उठाए। इसमें 1972 के शिमला समझौते को रद्द, वाघा बॉर्डर को बंद, सार्क वीजा सुविधा स्थगित करने और भारतीय विमानों के लिए अपनी हवाई सीमा बंद करने जैसे फैसले शामिल हैं। पीएम शाहबाज शरीफ ने पाकिस्तान में भारत के राजनयिक कम किए और उन्हें 30 अप्रैल तक देश छोड़ने को कहा।

पाकिस्तान ने सिंधु जल समझौते को रद्द करने को युद्ध की घोषणा बताया
शिमला समझौता 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित एक महत्वपूर्ण शांति संधि थी। पाकिस्तान ने सिंधु जल समझौते को रद्द करने को युद्ध की घोषणा बताया। साथ ही पाकिस्तानी सेना की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसके अलावा पाकिस्तान ने भारत के साथ ‘सभी व्यापार’ निलंबित कर दिया है, जिसमें तीसरे देशों के माध्यम से होने वाले व्यापार भी शामिल हैं।
केंद्र सरकार ने ऑल पार्टी मीटिंग में सुरक्षा में चूक की बात मानी

24 अप्रैल को संसद भवन में हुई सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार ने माना था कि पहलगाम हमले में सुरक्षा में चूक हुई है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया था कि आईबी और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने मीटिंग में विपक्षी नेताओं को सुरक्षा में हुई चूक के बारे में जानकारी दी। वहीं, विपक्ष ने कहा कि वे सरकार के साथ हैं। विपक्षी सांसदों ने आतंकी कैंपों को नष्ट करने की मांग की। कहा कि सरकार आतंक के खिलाफ कड़े कदम उठाए। बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा- हर एक्शन पर हमारा सरकार को पूरा सपोर्ट है। सर्वदलीय बैठक दो घंटे चली थी।
PM मोदी बोले- आतंकियों को कल्पना से परे सजा मिलेगी
पीएम मोदी ने 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी में कहा था , ‘हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। ‘मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं, जिन्होंने यह हमला किया, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को, उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर के रहेगी।’ पीएम मोदी ने कहा था कि अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, 140 करोड़ भारतीयों की इच्छा शक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी। इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी में अपने बयान को दोहराया और पूरी दुनिया को मैसेज देते हुए कहा था कि भारत आतंकियों की पहचान कर हर एक आतंकी और उनके आकाओं को सजा देकर रहेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत किसी भी कीमत पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर मुमकिन कदम उठाया जाएगा। पीएम मोदी ने दुनिया के उन तमाम नेताओं का भी आभार जताया था जो मुश्किल घड़ी में भारत के साथ खड़े हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हम धरती के अंतिम छोर तक उन आतंकियों का पीछा करेंगे। न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस दिशा में दृढ़ है। हर शख्स जिसका मानवता में विश्वास है, वो हमारे साथ है। शांति और सुरक्षा ये तेज विकास की सबसे जरूरी शर्त है।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लिये ये 5 बड़े फैसले
घटना के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब में थे। वे दौरा बीच में ही छोड़कर देश लौटे और कैबिनेट की मीटिंग बुलाई, जिसमें कई अहम लिये गए। इसके बाद कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) की मीटिंग के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिस्री ने एक प्रेस कॉफ्रेंस में बताया कि इस बैठक में चर्चा के बाद भारत ने 5 बड़े फैसले लिए है।
- सिंधु जल समझौता को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया
- भारत ने पाकिस्तान से लगने वाली अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट बंद कर दिया गया
- पाकिस्तानियों का SAARC वीजा रद्द. पाकिस्तानियों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया
- पाकिस्तान उच्चायोग में पाक सैन्य सलाहकारों का पद खत्म कर दिया गया
- दोनों उच्चायोग में कर्मियों की संख्या 55 से घटाकर 30 कर दिया गया
पर्यटकों को निशाना बनाए जाने की थी आशंका
पहलगाम हमले से कुछ दिन पहले खुफिया एजेंसियों ने पर्यटकों को निशाना बनाए जाने की आशंका जताई थी। इनपुट पर तलाशी अभियान भी चलाया गया। 22 अप्रैल को ही अभियान बंद हुआ और उसी दिन हमला हो गया।

पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर की थी 26 टूरिस्ट की हत्या
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने धर्म पूछकर एक नेपाली नागरिक समेत 26 भारतीय टूरिस्ट की हत्या कर दी थी। महिलाओं और बच्चों के सामने पुरुषों को सिर और सीने में गोली मारी थी। महिलाओं से कहा था- तुम्हें इसलिए छोड़ रहे हैं कि जाकर मोदी को बता देना। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमलों में से एक था जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H