INDIA-PAKISTAN WAR: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच राजस्थान में बड़ा बदलाव किया गया है। 9 आरएएस अफसरों की सीमावर्ती जिलों में तैनाती की गई है। वहीं राज्य के सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। वहीं आपदा प्रबंधन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
9 RAS अधिकारियों का तबादला
गुरुवार की आधी रात राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 9 RAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। RAS मनोज कुमार मीणा को SDM घड़साना, RAS महेश चंद्र मान – SDM भणियाणा (जैसलमेर), RAS प्रभजोत सिंह गिल- SDM मूंडवा, RAS लाखाराम- SDM पोकरण, RAS संदीप चौधरी- SDM बज्जू (बीकानेर), RAS कुणाल राहड़ – SDM बीकानेर उत्तर, RAS भरतराज गुर्जर- SDM फतेहगढ़, RAS कविता गोदारा- सहायक कलेक्टर सीकर, RAS रामलाल मीणा- SDM गडरा रोड (बाड़मेर) में तैनात किया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की अब खैर नहीं… भारत के वो हथियार जिन्होंने PAK में मचा दी तबाही, कहर बनकर टूट रही मिसाइलें
सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द
वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ के अवकाश आगामी आदेशों तक निरस्त कर दिए हैं। साथ ही राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।सीमावर्ती एवं अन्य क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन की दृष्टि से विभाग ने एहतियान कदम उठाते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: WAR BREAKING: 27 एयरपोर्ट बंद, 430 उड़ानें रद्द, विदेशी एयरलाइंस ने भी बदले मार्ग, एयर इंडिया ने जारी की ये एडवाइजरी
कंट्रोल रूम स्थापित
आपदा प्रबंधन ने राज्य स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय में स्थापित कंट्रोल रूम (0141-2225624) में सुचारू व्यवस्था के लिए 8 अधिकारियों और कार्मिकों को नियोजित किया गया है। यह सभी अफसर बीकानेर और जोधपुर संभाग के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए चिकित्सा संस्थानों में मानव संसाधन, ब्लड, दवा, जांच, उपकरण, ओटी, आईसीयू, एम्बुलेंस सहित अन्य संसाधनों की समुचित उपलब्धता और संचालन सुनिश्चित करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें