राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भारत पाकिस्तान तनाव के बीच आज पहला जुमा है। भारत की जीत के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विशेष दुआ की गई। मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ने के बाद हाथों में तिरंगा लेकर मस्जिद से बाहर निकले। उन्होंने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए समर्थन देने की बात कही है। वहीं पाकिस्तानियों से लड़ने के लिए मुल्क के मुसलमान को बॉर्डर पर भेजने की मांग की है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद निर्दोष लोगों की मौत का बदला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से लिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान भी सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रहा है। भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच आज पहला जुमा पड़ा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तमाम मुस्लिम संगठनों ने विशेष दुआ की।

ये भी पढ़ें: ‘कराची में तिरंगा फहराकर पढ़ेंगे जुमा की नमाज’, AIUB ने सरकार से की मांग, कहा- भारतीय मुसलमान में हिंदुस्तान का खून, अपने वतन के लिए तैयार

मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ने के बाद हाथों में तिरंगा लेकर मस्जिद से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमारा पूरा समर्थन है। पाकिस्तानियों से लड़ने के लिए मुल्क के मुसलमानों को बॉर्डर पर भेजने की भी मांग की है। आपको बता दें कि ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने गुरुवार को एक पत्र जारी किया था। जिसमें जुमे की नमाज में भारत की खुशहाली और जीत के लिए, साथ ही पाकिस्तान की हार और उसे नेस्तनाबूद करने की दुआ करने की बात कही गई थी।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान पर हमला, MP में जश्न: मंदिर में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब, इंदौर में भारत की जीत के लिए विशेष विजय यज्ञ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H