India Pakistan War. भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले कर रहा है, जबकि भारत उसकी हर कार्रवाई का उचित जवाब दे रहा है. पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो देश के अंदर स्थिति सामान्य है. एहतियात के तौर पर सभी प्रदेशों में सरकारें अलर्ट हैं. सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रही है. इसी बीच गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने एक पोस्ट किया है.

उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि ‘वर्तमान परिस्थिति में नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सरलता से मिलती रहे, इसके लिए प्रशासन को सुदृढ़ व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. आवश्यक वस्तुओं की कीमतें नियंत्रण में रहें, इसके लिए भी प्रत्येक जिला कलेक्टर को विशेष निर्देश दिए गए हैं’.
इसे भी पढ़ें : ‘रोहिंग्या विदेशी हैं, उनके साथ विदेशियों की तरह व्यवहार किया जाना चाहिए’, सुप्रीम कोर्ट ने निर्वासन में हस्तक्षेप करने से किया इनकार
कालाबाजारी और जमाखोरी रोकने की हिदायत
सीएम ने आगे लिखा है कि ‘आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी या कालाबाजारी न हो, इसके लिए सभी विक्रेताओं, रिटेलर्स, प्रोसेसर्स, मिलर्स और आयातकों को आवश्यक कानूनी प्रावधानों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है. नागरिकों से विनम्र अनुरोध है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों में न आएं और राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर विश्वास रखते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान करें.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें