India Pakistan war. भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. गुरुवार रात पाक के ड्रोन हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया है. लेकिन बार-बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. रात में भारतीय सेना (Indian Army) के हाथों पिटने के बाद भी शुक्रवार तड़के (सुबह) पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) ने एक बार फिर भारतीय शहरों में हमले करने की नाकाम कोशिश की. पाकिस्तान ने जम्मू और पंजाब के कई इलाकों में ड्रोन से हमला करने की कोशिश की. भारतीय सेना ने सभी को हवा में ही मार गिराया. इस तनावपूर्ण स्थिति के बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ रहे हैं. जिसकी सच्चाई (FactCheck) जानना जरुरी है. ऐसा ही एक वीडियो जालंधर से सामने आया था.

जालंधर में ड्रोन हमले के नाम पर वायरल वीडियो की सच्चाई हम आपको बता रहे हैं. न्यूज एजेंसी PIB ने इस वीडियो की जांच कर पाया है कि यह वीडियो वास्तव में किसी खेत में लगी आग का था. जिसका ड्रोन हमले से कोई लेना-देना नहीं है. वीडियो का टाइमलाइन 7:39 बजे का है. जबकि ड्रोन हमला इसके बाद शुरू हुआ था. इस तथ्य की पुष्टि जालंधर के डिप्टी कमिश्नर ने भी की है. यानी ये वीडियो पूरी तरह से फेक है.