NSA Ajit Doval Meet PM Narendra Modi: पाकिस्तान (Pakistan) ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए डिफेंस सिस्टम S-400 से ड्रोन्स-मिसाइलों को मार गिराया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पर पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन गिराए हैं। वहीं तीन फाइटर जेट को भी मार गिराया है। भारत-पाकिस्तान युद्ध (India-Pakistan war) के बीच NSA अजीत डोभाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। डोभाल ने प्रधानमंत्री को पूरे हालात की जानकारी दी।
वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज साउथ ब्लॉक में सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ स्थिति की समीक्षा करेंगे। रक्षा मंत्रालय में सुबह 10 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान भी बैठक में मौजूद रहेंगे। यह बैठक हालिया सुरक्षा हालात को लेकर बुलाई गई है। बैठक में आगे के एक्शन पर मंथन किया जाएगा।
गुरुवार रात के हमले पर भारतीय सेना का बया
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि पाकिस्तान की सेना ने आठ और नौ मई की दरम्यानी रात भारत की पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का इस्तेमाल कर कई हमले किए। पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन भी किया. लेकिन पाकिस्तान के इन हमलों को नाकाम कर दिया गया और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया गया। भारतीय सेना देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करता रहेगा।
जैसलमेर में BSP कैंप पर सुबह-सुबह हमले की नाकाम कोशिश
राजस्थान के जैसलमेर के रामगढ़ में बीएसएफ कैंप पर सुबह 4.30 बजे से सुबह 5.30 बजे तक ड्रोन से दोबारा हमला करने की कोशिश की गई, जिसे एयर डिफेंस सिस्टम से मार गिराया गया।
आज सुबह 4 बजे भी पाकिस्तान ने भेजे ड्रोन, सबको मार गिराया
रक्षा सूत्रों से सामने आया है कि पाकिस्तान ने आज सुबह 4 बजे के बाद ड्रोन से फिर हमला करने की कोशिश की, लेकिन इस बार भी इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम सबको बेअसर कर दिया। इससे पहले रात को पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से हमला करने की कोशिश हुई थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक