हेमंत शर्मा, इंदौर। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच इंदौर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। शहर के बड़े मॉल्स, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉड की सर्चिंग की गई है। सुरक्षा बलों ने हर संवेदनशील जगह पर सघन जांच अभियान चलाया।

संदिग्ध वस्तुओं पर अलर्ट, तुरंत पुलिस को दें सूचना

इंदौर पुलिस ने आम जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की अपील की है।

सोशल मीडिया पर साइबर टीम की नजर

सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों पर भी पुलिस की साइबर टीम कड़ी नजर रखे हुए है। अगर कोई व्यक्ति फर्जी मैसेज वायरल करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना पुष्टि के किसी भी जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा न करें।

‘ऑपरेशन सिंदूर’: रिटायर्ड आर्मी अफसरों ने युद्ध की सफलता के लिए खेड़ापति मंदिर में किया हनुमान चालीसा पाठ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H