India-Pakistan War Situation: भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं. पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की ताजा घटनाएं सामने आई है. बॉर्डर क्षेत्रों में अपकिस्तानी ड्रोन्स देखे गए हैं जिसे सेना ने मार गिराया है. सुरक्षा दृष्टि से कई जगह ब्लैकआउट कर दिया गया है. इस बीच गुजरात के कच्छ समेत कई जगहों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है और ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है.

गुजरात में ब्लैकआउट घोषित
CMO Gujarat ने ‘X’ पोस्ट में लिखा ‘सीमा पर वर्तमान स्थिति को देखते हुए, कच्छ जिले में अगली सूचना तक ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है.’

वहीं कच्छ के कलेक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी साझा की कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए, आज पूरे कच्छ जिले में अगली सूचना तक ब्लैकआउट घोषित किया जा रहा है.
कच्छ के साथ ही पाटन जिले के सीमावर्ती संतालपुर तालुका के गांवों में भी ब्लैकआउट लागू किया गया है. CMO गुजरात की ओर से सभी नागरिकों को अफ़वाहों से दूर रहने और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है.
पकिस्तान ने ड्रोन से की हमले की नाकाम कोशिश
शुक्रवार शाम जम्मू-कश्मीर के उरी, पुंछ, कुपवाड़ा और नौगाम हंदवाड़ा सेक्टर में पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी की, जिससे सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया है.
जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, पाकिस्तान ने सीमा पार से मोर्टार दागे और ड्रोन के जरिए हमलों की कोशिश की. इससे जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है. फ़िलहाल, जवान अलर्ट मोड पर हैं.
इससे पहले 8 मई की रात पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर हवाई हमले की कोशिश की थी, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया था. भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई थी, लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.